NED vs SL Dream11 Prediction: वर्ल्ड कप का 19वां मैच नीदरलैंड बनाम श्रीलंका 21 अक्टूबर को दोपहर 10:30 बजे Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Stadium में खेला जाएगा। इस मैच में कैसे एक बेस्ट टीम बनाकर टॉप रैंक में आया जा सकता है और कौन सा प्लेयर कप्तान बनाने के लिए परफेक्ट है ये सब मैं आपको बताने वाला हूँ। 21 अक्टूबर को वर्ल्ड कप के दो मैच खेले जाएंगे दूसरा मैच 2 बजे ENG vs SA के बीच में खेला जाएगा। उस मैच की परडिक्शन भी आपको मिल जाएगी, उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन कर लीजिए ताकि सबसे पहले आपको मैच की सारी जानकारी मिल जाये।
Dream11 टीम बनाकर सभी टॉप रैंक में आने का सपना देखते है लेकिन कभी पूरा नहीं होता है। इसकी मेन वजह है कि आप टीम सही से नहीं बनाते है जिसकी वजह से हमेशा रैंक बहुत नीचे ही आता होगा। जब कभी टीम अच्छी बन जाती है तो कप्तान और उपकप्तान सही नहीं बन पाता। Dream11 टीम बनाकर लाखों जीतना है तो एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन बनाना बहुत ही जरूरी है। जिसके लिए क्रिकेट मैच की सारी जानकारी होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है जो मैं आपको देने वाला हूँ।
नीदरलैंड और श्रीलंका ने अभी तक वर्ल्ड कप में 3-3 मैच खेले है जिसमें नीदरलैंड ने एक मैच और श्रीलंका एक भी मैच नहीं जीत पाई है। अभी तक श्रीलंका ही एक ऐसी टीम है जिसने वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं जीता है और पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है। श्रीलंका वही टीम है जो एशिया कप के फाइनल तक पहुंची थी। इस मैच में श्रीलंका की पूरी कोशिश रहेगी इस मैच को जीतने की ताकि वर्ल्ड कप का पहला मैच जीत सके, वहीं नीदरलैंड भी अपनी पूरी कोशिश करेगी इस मैच को जीत कर वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाए रखने के लिए।
यह भी पढ़ें: Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Stadium Pitch Report
नीदरलैंड पिछले मैच में साउथ अफ्रीका को हरा कर आई है और अभी पूरे कॉन्फिडेंस में होगी लेकिन श्रीलंका को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता। भले ही श्रीलंका अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई लेकिन वर्ल्ड कप में अच्छा परफॉर्मेंस किया है और इस मैच में अपना बेस्ट करने के कोशिश करेगी। नीदरलैंड की टीम को भी कम नहीं समझा जा सकता, ये मैच तो कोई भी टीम जीत सकती है। लेकिन रिकॉर्ड्स और परफॉर्मेंस को देखते हुए मैं एक बेस्ट टीम बनाने वाला हूँ।
NED vs SL Dream11 Prediction Head 2 Head
नीदरलैंड और श्रीलंका का 5 बार आमना सामना हुआ है जिसमें पांचों मैच श्रीलंका ने ही जीते है। 2023 में दोनों के बीच 2 मैच खेले गए है और इन दोनों ही मैच में नीदरलैंड और श्रीलंका के 10-10 विकेट गिरे है। इससे पता चलता है कि दोनों के पास गेंदबाज़ी अच्छी है और इस मैच में भी दोनों टीम की सारी विकेट गिर सकती है। श्रीलंका ने इन दो मैच में 200 से ज्यादा ही स्कोर बनाया है नीदरलैंड एक मैच में 105 और दूसरे मैच में 192 रन बना पाई थी।
NED vs SL Dream11 Prediction Head 2 Head Top Player
NED vs SL हेड 2 हेड मैच में ऐसे कौन से प्लेयर है जिन्होंने दोनों मैच में अच्छा परफॉर्म किया है अगर इसका पता भी चल जाए तो एक बेहतरीन टीम बन सकती है। इसलिए मैं सिर्फ उन प्लेयर्स के नाम दे रहा हूँ जिन्होंने दोनों मैच में अच्छा किया था।
- लोगन वैन बीक
- बस दे लीडे
- महेश थीक्षणा
- दिलशान मदुशंका
NED vs SL Pitch Report in Hindi
नीदरलैंड बनाम श्रीलंका मैच Ekana स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम पर अभी तक वर्ल्ड कप के 2 मैच खेले जा चुके है जिसमें से एक मैच में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 311 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 177 रन ही बना पाई थी। एक मैच इस पिच पर चेस हो गया था और एक मैच चेस नहीं हो पाया था। श्रीलंका ने भी इस मैदान पर एक मैच खेला है जिसमें उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए थे और उस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने चेस कर लिया था।
Ekana के स्टेडियम पर पेसर को अच्छा स्पोर्ट मिलता है और वो स्पिनर के मुकाबले अच्छे विकेट निकालते है। लेकिन इस पिच पर स्पिनर भी अच्छे विकेट निकाल लेते है। इसलिए दोनों ही बॉलर्स को अपनी टीम में शामिल करके चलें।
NED vs SL Dream11 Prediction Captain and Vice Captain Selection
नीदरलैंड बनाम श्रीलंका मैच में जीतना है तो कप्तान एंव उपकप्तान ऐसे प्लेयर होने चाहिए जो सबसे ज्यादा पॉइंट दे, उसके साथ ही बेस्ट प्लेयर का कॉम्बिनेशन होना भी जरूरी है। प्लेयर्स की परफॉर्मेंस और रिकॉर्ड्स को देखते हुए मैंने कुछ प्लेयर को सलेक्ट किया है जिन्हें इस मैच में कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।
- बस दे लीडे
- महेश थीक्षणा
- कुसल मेंडिस
- पथुम निसांका
- सदीरा समरविचक्रमा
ये सभी खिलाड़ी पहली चॉइस रहेंगे कप्तान एंव उपकप्तान के लिए, इसके अलावा पिछले मैच में स्कॉट एडवर्ड्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया उनके साथ भी जाया जा सकता है या फिर लोगन वैन बीक भी अच्छी चॉइस है वो अच्छी गेंदबाजी के साथ कई बार अच्छे रन भी बना देते है।
NED vs SL Dream11 Prediction Team

क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन, लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें।