NZ vs SL Dream11 Prediction Today Match: आज के मैच में टॉप 10 रैंक में आना है तो ऐसे बनाओ ड्रीम11 टीम

NZ vs SL Dream11 Prediction Today Match: न्यूज़ीलैंड बनाम श्रीलंका मैच 9 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक दोनों टीम ने 8-8 मैच खेले है जिसमे न्यूजीलैंड ने 4 मैच और श्रीलंका ने 2 मैच जीते है। न्यूज़ीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये मैच जीतना ही होगा, नहीं तो उनके लिए मुश्किल बड़ सकती है या फिर ऐसा भी हो सकता है कि न्यूजीलैंड क्वालीफाई ही न कर पाए।

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मैच में टॉप 10 रैंक में आना चाहते हो तो टीम बनाने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। सबसे पहले तो पिच रिपोर्ट को अच्छे से देख लें क्योंकि पिच रिपोर्ट मैच के बारे में काफी कुछ बता देती है जैसे कि बॉलिंग पिच है या फिर बैटिंग पिच है। जिस पिच पर मैच खेला जा रहा है वहां पर पेसर को या स्पिनर को किसे ज्यादा मदद मिलती है। इन सबकी जानकारी जब अच्छे से होगी तो एक बेहतरीन टीम बनाई जा सकती है।

NZ vs SL Head 2 Head

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के हेड 2 हेड मैच को देखा जाए तो पिछले 10 मैच में से न्यूज़ीलैंड ने 9 जीते है और श्रीलंका सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है। इससे पता चलता है कि न्यूजीलैंड के सामने श्रीलंका प्रदर्शन बहुत खराब है। इस मैच में भी ज्यादा जीतने के चान्सेस न्यूजीलैंड के ही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NZ vs SL Pitch Report in Hindi

न्यूज़ीलैंड बनाम श्रीलंका मैच एम चिनास्वामी स्टेडियम में कल दोपहर 2 बजे खेला जाएगा। इस मैदान पर बैटिंग पिच देखने को मिलती है जहां पर अच्छे रन बनाए जा सकते है। अभी तक वर्ल्ड कप 2023 के 3 मैच इस मैदान पर खेले गए है जिसमें से 2 मैच में 350 से ज्यादा स्कोर बना है और एक मैच लो स्कोरिंग रहा है। न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका दोनों ने ही इस मैदान पर 1-1 मैच खेला है और दोनों ने ही उस मैच में जीत हासिल की है। इस पिच पर पेसर को स्पिनर से ज्यादा विकेट मिलते है।

न्यूजीलैंड और श्रीलंका की पिछले मैच में इस मैदान पर परफॉर्मेंस

न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका दोनों ही टीम ने वर्ल्ड कप में अभी तक 1-1 मैच एम चिनास्वामी स्टेडियम में खेला है जिसमें दोनों ही टीम ने जीत हासिल की है। अब ये भी जान लेते है कि इस मैदान पर पिछले मैच में किसने कैसा परफॉर्मेंस किया है। न्यूज़ीलैंड की तरफ से रचिन रविन्द्र ने 108 रन, डिवॉन कॉन्वे ने 35, केन विलियमसन ने 95, ग्लेन फिलिपि ने 41 रन बनाए थे। इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने 401 रन का एक बड़ा स्कोर बनाया था लेकिन पाकिस्तान ये मैच D/L मेथड की वजह से जीत गयी थी क्योंकि बारिश के कारण मैच में रुकावट आ गयी थी।

वहीं श्रीलंका ने इस मैदान पर पिछला मैच चेज़ कर लिया था। श्रीलंका ने इंग्लैंड को 150 रन पर ही समेट दिया था और 25 ओवर में ही 8 विकेट से मैच को जीत लिया था। इस मैच में पथुम निसांका ने 77 रन और सदीरा समरविचक्रमा ने ने 65 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। गेंदबाज़ी में लहरू कुमारा ने 3, रजीथा ने 2 और एंजेलो मैथ्यूज ने भी 2 विकेट चटकाए थे। इस मैच में मदुशंका को एक भी विकेट नहीं मिला था।

NZ vs SL Captain and Vice Captain Selection

केन विलियमसन (Kane Williamson)
सदीरा समरविचक्रमा (Sadeera Samarawickrama)
लोकी फर्गुसन (Lockie Ferguson)
रचिन रविन्द्र (Rachin Ravindra)

NZ vs SL Dream11 Team

NZ vs SL Dream11 Prediction Today Match
NZ vs SL Dream11 Prediction Today Match: आज के मैच में टॉप 10 रैंक में आना है तो ऐसे बनाओ ड्रीम11 टीम

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन, लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें।