PAK vs AFG Dream11 Prediction Today: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मैच में जितना है तो कप्तान एंव उपकप्तान का सही सलेक्शन करना सीख लो। क्योंकि टीम कितनी भी बढ़िया बन लो लेकिन जीत तभी होगी अगर कॉटन एब्व उपकप्तान सही खिलाड़ी को बनाओगे। यहीं पर सब्स बड़ी गलती कर देते है जिससे कि टॉप रैंक पर कभी नहीं आ पाते हो।
90% लोग तो बस ओलुसी को कप्तान या फिर उपकप्तान बना देते है जिसने पिछले मैच में अच्छा खेला हो चाहे वो बल्लेबाज हो या फिर गेंदबाज। ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है क्योंकि बहुत ही कम चांस है कि वो प्लयेर अगले मैच में फिर से तबाही मचाएगा। ऐसे खिलाड़ी को अपनी टीम में जरूर शामिल करो पर कप्तान बनाना हो तो उस प्लेयर की पूरी हिस्ट्री निकाल लेना या फिर ये देख लेना सामने जी टीम कैसी है।
बहुत से लोग क्या करते है वो बस उस प्लेयर को ही कलतां बना देते है जो उस टीम की टॉप बल्लेबाज या फिर गेंदबाज है ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है। इसके साथ पिच रिपोर्ट भी देखनी है तभी कप्तान एंव उपकप्तान का सलेक्शन करें। क्योंकि पिच रिपोर्ट देखने से पता चल जाएगा की आज के मैच में बॉलिंग पिच है या फिर बैटिंग पिच। अगर बैटिंग पिच है बल्लेबाज और अगर बॉलिंग पिच है तो गेंदबाज के साथ ही जाना चाहिए। अब आज के मैच की डिटेल और पिच रिपोर्ट पर एक नज़र डाल लेते है।
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मैच आज सुबह 11:30 बजे ZJUT Cricket Field स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर अच्छे रन बनते है तो बल्लेबाज को कप्तान बनाया जा सकता है। इस पिच पर स्पिनर को ज्यादा विकेट मिलते है और पेसर को कम विकेट मिलते है। इस मैदान पर बड़े स्कोर भी बनते है और छोटे स्कोर भी बनते। पिछले मैच में अफगानिस्तान इस पिच पर 116 रन पर ही ऑल आउट हो गयी थी लेकिन फिर उसने श्रीलंका को ऑल ऑडिट कर इस मैच को जीत लिया था। इससे पता चलता है अफगानिस्तान के बॉलिंग अटैक बहुत अच्छा है।
वहीं पाकिस्तान के पिछले मैच को देखा जाए तो हांगकांग ने ही उन्हें ऑलआउट कर दिया दिया था। हालांकि पाकिस्तान ने 160 रन बनाए थे और हांगकांग को 92 रन पर ही ऑलआउट कर दिया था। हॉंगकॉंग से कहीं ज्यादा मजबूत टीम अफगानिस्तान की मानी जाती है। अगर दोनों टीम की पिछले मैच की परफॉर्मेंस को देखा जाए तो बॉलिंग दोनों की काफी अच्छी है। एसलोये इस मैच में गेंदबाज को ही कप्तान एंव उपकप्तान बनाना सही रहेगा।
मैंने एक रिस्की टीम बनाकर रिस्की कप्तान एंव उपकप्तान का सलेक्शन किया है ये एक डेमो टीम है। फाइनल टीम टॉस के बाद ही बनती है अगर एक रिस्की टीम बनाना चाहते है तो इस टीम से आईडिया लेकर बना सकते है।