Perth Stadium Pitch Report: पर्थ स्टेडियम बर्सवुड वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में है और इसे ऑप्टस स्टेडियम (Optus Stadium) के नाम से भी जाना जाता है। पर्थ स्टेडियम में एक साथ 61266 दर्शक क्रिकेट मैच देख सकते है। आज इस स्टेडियम की T20 मैच की डिटेल पिच रिपोर्ट देने वाला हूँ जिसमें की इस स्टेडियम के सारे रिकॉर्ड्स और जानकारी दी गयी है।
Perth Stadium Pitch Report in Hindi
पर्थ स्टेडियम की पिच पर पेसर को अच्छी मदद मिलती है और वो स्पिनर के मुकाबले काफी अच्छे विकेट निकालते है। इस पिच पर स्पिनर को कम ही विकेट मिलते है। पिछले 10 मैच के रिकॉर्ड्स को देखा जाए तो पेसर को 86% और स्पिनर को 14% विकेट मिले है।
Perth Stadium Pitch Report – Batting or Bowling Pitch
पर्थ स्टेडियम में एक बैटिंग पिच है जो बल्लेबाजों के अनुकूल है और यहां पर अच्छा स्कोर बनाया जा सकता है लेकिन कई बार कम स्कोर के मैच भी देखने को मिल जाते है। क्योंकि अगर शुरू में ही कुछ विकेट गिर जाए तो बल्लेबाजों पर गेंदबाज दबाव बना देते है। इस पिच पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 161 रन और दुसरी पारी का एवरेज स्कोर 143 रन है। वहीं अगर T20 इंटरनेशनल मैच की बात की जाए तो इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 133 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 134 रन है।
Perth Stadium Pitch Report – Highest and Lowest Score
पर्थ स्टेडियम में कितना स्कोर बनाया जा सकता है इसके बारे में जानकारी हो तो इस पिच को और अच्छे से समझा जा सकता है। इस मैदान पर अभी तक का उच्च्तम स्कोर 213 रन बना है जिसे पर्थ स्कॉर्चर्स ने ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ बनाया है। वहीं इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर 79 रन बना है जिसे पर्थ स्कॉर्चर्स ने ही मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ बनाया है।
इस मैदान पर T20 इंटरनेशनल मैच में उच्च्तम और न्यूनतम स्कोर कितना बना है इसके बारे में भी जान लेते है। अभी तक का उच्च्तम स्कोर 208 रन बना है जिसे इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया है और न्यूनतम स्कोर 91 रन बना है जिसे नीदरलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया है।
Perth Stadium Pitch Report – Win 1st Batting or Bowling
पर्थ स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी या गेंदबाज़ी करने वाली टीम जयदामच जीतती है इसके बारे में काफी सर्च किया जाता है क्योंकि इससे काफी हद तक ये पता चल सकता है कि आज के मैच में कौन सी टीम जीत सकती है। इस मैदान पर 37 मैच खेले गए है जिसमें से 19 मैच पहले बल्लेबाजी और 18 ही मैच पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है। पर्थ स्टेडियम में 7 T20 इंटरनेशनल मैच खेले गए है जिसमें से 2 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 5 मैच पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है।
Perth Stadium BBL Records
Location: Perth, Burswood, Western Australia
Capacity: 61266
1s Inning Average Score: 161
2nd Inning Average Score: 143
Highest Score: 213-3
Lowest Score: 79-10
Highest Chased: 201-7
Lowest Defended: 157-5
Total Match: 37
Win 1st Batting: 19
Win 1st Bowling: 18
Perth Stadium Pitch Report – T20I Records
1s Inning Average Score: 133
2nd Inning Average Score: 134
Highest Score: 208-6
Lowest Score: 91-9
Highest Chased: 158-3
Lowest Defended: 130-8
Total Match: 7
Win 1st Batting: 2
Win 1st Bowling: 5
इस स्टेडियम पर BBL लीग के जितने भी मैच खेले गए है सबसे ज्यादा मैच पर्थ स्कोरचर्स ने ही जीते है। क्योंकि यह स्टेडियम पर्थ स्कोरचर्स का घरेलू मैदान है। इस स्टेडियम की सारी डिटेल इस पोस्ट में मिल जाएगी और जो भी रिकॉर्ड देखना चाहते है सभी इसी पोस्ट में मिल जाएंगे।
ये भी पढ़ें:
- Newlands Cricket Ground Pitch Report: जानिए न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड की सटीक जानकारी, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका हो जलवा
- Kingsmead Durban Pitch Report: जानिए किंग्समीड डरबन की पिच का पूरा हाल, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन होगा बेहाल
- Today Match Pitch Report: आज के मैच की पिच रिपोर्ट
- CSK Ka Baap Kaun Hai: जानिए चेन्नई सुपर किंग्स का बाप कौन है
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।