PR vs JSK Dream11 Prediction Today Match: पार्ल रॉयल्स बनाम जॉबर्ग सुपर किंग्स मैच आज रात को रात 9 बजे वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। ये एक क्वालीफायर मैच है जो भी टीम हारेगी वो इस लीग से बाहर हो जाएगी। इस मैच में अच्छी टीम बनानी है तो दोनों टीम की परफॉर्मेंस, हेड 2 हेड और पिच रिपोर्ट को अच्छे से देख लेना।
PR vs JSK Performance
दोनों टीम की परफॉरमेंस की बात की जाए तो पार्ल रॉयल्स कुछ ज्यादा अच्छी फॉर्म में चल रही है। अभी तक इस सीजन में PR ने 10 मैच खेले है जिसमें से 5 मैच जीते है और 5 ही मैच हारे है। वहीं JSK ने भी 10 मैच खेले है जिसमें से 3 मैच जीते है, 5 मैच हारे है और दो मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए थे।
PR vs JSK Head 2 Head
अगर दोनों टीम के हेड 2 हेड रिकॉर्ड्स को देखा जाए तो इसमें भी पार्ल रॉयल्स के रिकॉर्ड बहुत अच्छे है। अभी तक दोनों टीम के बीच में 3 हेड 2 हेड मैच खेले गए है और तीनों ही मैच पार्ल रॉयल्स ने ही जीते है। इन रिकॉर्ड्स को देखकर ये कहा जा सकता है कि इस मैच में भी ज्यादा जीतने के चान्सेस पार्ल रॉयल्स के ही है।
PR vs JSK Pitch Report in Hindi
पार्ल रॉयल्स बनाम जॉबर्ग सुपर किंग्स मैच वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। आज के मैच में एक अच्छी टीम बनाना चाहते है तो इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट को अच्छे से देख लेना। क्योंकि पिच रिपोर्ट से पिच के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है और टीम बनाने में भी आसानी होती है। वांडरर्स स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट देखने के लिए नीचे दी गयी पोस्ट पर क्लिक करें, इसमें इस स्टेडियम के सारे रिकॉर्ड दिए है।
PR vs JSK Probable Playing 11
PR: जेसन रॉय, जोस बटलर, विहान लुब्बे, मिशेल वैन ब्यूरेन, डेविड मिलर, डेन विलास, एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, कोडी यूसुफ, तबरेज़ शम्सी।
JSK: रीज़ा हेंड्रिक्स, फाफ डू प्लेसिस, ल्यूस डू प्लॉय, वेन मैडसेन, मोईन अली, डोनोवन फरेरा, दयान गलीम, लिज़ाद विलियम्स, नंद्रे बर्गर, इमरान ताहिर, डौग ब्रेसवेल।
PR vs JSK Dream11 Team Prediction
आज के मैच की डिटेल और पिच रिपोर्ट देख ली है अब ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना है जो इस मैच में अच्छा कर सकते है।

विकेट कीपर: जोस बटलर
बल्लेबाज: डेन विलास, मिशेल वैन ब्यूरेन, ल्यूस डू प्लॉय, वेन मैडसेन
ऑल राउंडर: डौग ब्रेसवेल, मोईन अली, एंडिले फेहलुकवायो
गेंदबाज: लुंगी एनगिडी, लिज़ाद विलियम्स, कोडी यूसुफ
PR vs JSK Captain and Vice Captain
आज के मैच के लिए Dream11 टीम तो बन गयी अब ऐसे टॉप खिलाड़ी को कप्तान एंव उपकप्तान बनाना है जोकि सबसे ज्यादा पॉइंट दे सके। आज के मैच में जोस बटलर, मिशेल वैन ब्यूरेन, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एनगिडी, ल्यूस डू प्लॉय, डौग ब्रेसवेल और लिज़ाद विलियम्स को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
- AU-W vs SA-W Dream11 Prediction: आज के महिला T20 मैच में ऐसे बनाएं टीम, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान
- ABD vs SJH Dream11 Prediction: जानिए आज जे मैच की डिटेल पिच रिपोर्ट, परफॉरमेंस, हेड 2 हेड, Dream11 टीम, कप्तान एंव उपकप्तान
- Shere Bangla National Stadium Pitch Report: जानिए शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम पिच का मिजाज, बरसेंगे रन या उड़ेंगी धज्जियां
- CSK Ka Baap Kaun Hai: जानिए चेन्नई सुपर किंग्स का बाप कौन है
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
