QAT vs MLD Dream11 Prediction Today Team Captain and Vice Captain Selection: क़तर बनाम मालदीव्स मैच आज दोपहर को 11:30 बजे वेस्ट इंडे पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। आज के मैच से जुड़ी सारी जानकारी मैच से पहले जरूर देख लें। अगर Dream11 टीम बनाकर अच्छी रैंक लानी है तो पिच रिपोर्ट, टीम परफॉर्मेंस के बारे में जरुर पता होना चाहिए।
QAT vs MLD Dream11 Prediction Today Performance
क़तर और मालदीव्स की परफॉर्मेंस को देखा जाए तो कुछ खास नहीं है दोनों ही टीम खराब फॉर्म में चल रही है। इस लीग में खेले गए पिछले 5 मैच में से क़तर ने एक मैच और मालदीव्स ने एक भी मैच नहीं जीता है। इससे पहले 4 बार दोनों टीम का आमना सामना हुआ है और चारों ही मैच क़तर ने जीते है। इससे इतना तो पता चल गया कि आज ज्यादा चान्सेस जितने के क़तर के ही है इसलिए मैच से टीम परफॉर्मेंस के बारे में पता होन चाहिए।
QAT vs MLD Dream11 Prediction Today Pitch Report in Hindi
West End Park Stadium में बॉलिंग पिच देखने को मिलती है जहाँ पर बल्लेबाजी करने आसान नहीं है। इस पिच पर पेसर को स्पिनर से ज्यादा विकेट मिलते है। लेकिन स्पिनर भी अच्छे खासे विकेट निकाल लेते है। इस मैदान पर एवरेज स्कोर 127 रन है।
QAT vs MLD Dream11 Prediction Today West End Park Stadium Weather
आज वेस्ट एंड स्टेडियम में मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है बारिश आने की कोई संभावना नहीं है।
QAT vs MLD Dream11 Prediction Today Captain and Vice Captain Selection
आज क़तर बनाम मालदीव्स मैच में ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाएं जो पिच 5 मैच में ज्यादातर अच्छा करता आया है। ऐसे ही कुछ प्लेयर को मैंने सलेक्ट किया है जो अच्छा परफॉर्मेंस कर सकते है। सकलैन अरशद, मुहम्मद तनवीर-I, एडम नसीफ उमर, मुहम्मद मुराद इनमें से किसी को भी कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।
QAT vs MLD Dream11 Prediction Today Team
![QAT vs MLD Dream11 Prediction Today Team Captain and Vice Captain Selection, आज के मैच के लिए सही कप्तान एंव उपकप्तान - ICC Men's T20 WC Asia Qualifire A QAT vs MLD Dream11 Prediction Today Team Captain and Vice Captain Selection](https://cricketplus.in/wp-content/uploads/2023/10/QAT-vs-MLD-Dream11-Prediction-Today-Team.jpg)