RCB vs DC Dream11 Prediction: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच 12 मई को शाम 7:30 बजे एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। बैंगलोर के लिए ये मैच जीतना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि अगर वो हार जाती है तो वो सेमीफइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं दिल्ली इस मैच को जीतकर 2 अंक अर्जित करना चाहेगी ताकि सेमीफइनल की टिकट को मजबूत किया जा सके।
RCB vs DC Performance
अगर दोनों टीम की परफॉर्मनस को देखा जाए तो दिल्ली की फॉर्म बैंगलोर से थोड़ी सी ज्यादा अच्छी है। आईपीएल 2024 में अभी तक RCB ने 12 मैच खेले जा जिसमें से 5 मैच जीते है और 7 मैच हारे है। वही दिल्ली ने भी 12 मैच खेले है जिसमें से 6 मैच जीते है और 6 मैच हारे है।
RCB vs DC Head 2 Head
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के हेड 2 हेड रिकॉर्ड भी देख लेते है जिससे कि पता चल सके जब भी इनका आमना सामना होता है तो किसने ज्यादा मैच जीते है। अगर पिछले 10 हेड 2 हेड मैच को देखा जाए तो दोनों ही टीम ने 5-5 मैच जीते है। RCB के लिए ये करो या मरो मैच है क्योंकि ये मैच हारने पर वो कन्फर्म सेमीफइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।
RCB vs DC Pitch Report in Hindi
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर बैटिंग पिच देखने को मिलती है यानी कि बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है और एक अच्छा स्कोर बनाया जा सकता है। इस सीजन में यहां पर 6 मैच खेले गए है जिसमें से सिर्फ 2 मैच RCB ने जीते है। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट देखना चाहते है तो नीचे दी गयी पोस्ट पर क्लिक करे, इसमें इस स्टेडियम के सभी रिकॉर्ड दिए गए है।
RCB vs DC Probable Playing 11
RCB: फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार, विराट कोहली, विल जैक्स, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, करन शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, लोकी फर्गुसन, स्वप्निल सिंह।
DC: डेविड वार्नर, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क, शाई हॉप, गुलबदीन नायब, रासिख सलाम, खलील अहमद, अक्सर पटेल, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव।
RCB vs DC Dream11 Team Prediction
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में Dream11 टीम बनाने से पहले दोनों टीम के बारे में और जो पिच रिपोर्ट दी है उसे अच्छे से देख लीजिए। क्योंकि इससे Dream11 टीम बनाने में बहुत मदद मिलती है। Dream11 टीम में टॉप खिलाड़ियों के साथ एवरेज खिलाड़ी को भी सलेक्शन करें क्योंकि ऐसे खिलाड़ी ही ग्रैंड लीग विन करवाते है।

विकेट कीपर: दिनेश कार्तिक
बल्लेबाज: डेविड वार्नर, विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क
ऑल राउंडर: अक्सर पटेल, विल जैक्स
गेंदबाज: लोकी फर्गुसन, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद
RCB vs DC Captain and Vice Captain
Dream11 टीम बनाने के बाद जरूरी है कि सही खिलाड़ी को ही कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जाए। क्योंकि यही खिलाड़ी दोगुना और डेढ़ गुना पॉइंट्स देते है, इसलिए इनका सलेक्शन बहुत ही ध्यान से करना चाहिए। ऐसे ही कुछ बेस्ट खिलाड़ियों के नाम यहां पर दे रहा हूँ जो इस मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट्स दे सकते है। RCB vs DC मैच में डेविड वार्नर, विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क, अक्सर पटेल, खलील अहमद और लोकी फर्गुसन को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
- Edgbaston Birmingham Pitch Report: जानिए एजबेस्टन बर्मिंघम की पिच रिपोर्ट, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा बोलबाला
- Castle Avenue Dublin Pitch Report: जानिए कैसल एवेन्यू डबलिन पिच का हाल, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन करेगा कमाल
- MA Chidambaram Stadium Pitch Report: जानिए एमए चिदंबरम स्टेडियम पिच का मिज़ाज़, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन करेगा कमाल
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।