RCB जीतेगा 2024 आईपीएल ट्रॉफी, विराट के हाथ लगा चैंपियन बनाने वाला खिलाड़ी

RCB की टीम के पास अच्छे खिलाड़ी तो है लेकिन आज तक कभी भी आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर सकी है। लेकिन अब RCB के फैंस के लिए एक खुशखबरी है जिससे कि विराट के साथ-साथ अब उनके फैंस को भी उमीद है कि इस बार तो आईपीएल का खिताब अपना ही होने वाला है। ये एक ऐसा खिलाड़ी है जो चार टीम को चैंपियन बना चुका है और एक टीम को फाइनल तक पहुंचाया है।

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वो खेलने नहीं वाले बल्कि कैसा खेलना है ये बताने है। दरसल विराट ने RCB के लिए नए हेड कोच एंडी फ्लॉवर को बुलाया है जो 2024 में इस टीम को जिताने का काम करने वाले है। क्योंकि यह कोच अभी तक 4 टीम को चैंपियन बना चुका है तो अब RCB को भी उमीद है कि शायद इस बार वो भी आईपीएल का खिताब पहली बार अपने नाम कर सकते है।

RCB के नए हेड कोच एंडी फ्लॉवर की बात की जाए तो अब ये भी जान लेते है कि उन्होंने किन 4 टीम को चैंपियन बनाया है। ILT लीग में गल्फ जाइंट्स को चैंपियन बनाया है यह लीग भी आईपीएल की तरह ही T20 लीग है। पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस को भी खिताब जिताया है। इसके अलावा द हंड्रेड लीग में ट्रेंट रॉकेट्स को खिताब जिताया है और अब्बू धाबी T10 लीग में दिल्ली बुल्स को भी विनर बनाया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एंडी फ्लॉवर ने CPL T20 लीग में लूसिया किंग्स को फाइनल का टिकट दिलाया है। ये वेस्टइंडीज की T20 लीग है जो आईपीएल की तरह ही है। एंडी इतने सारे कारनामे कर चुके है इसलिए अब RCB को भी उमीद है कि इस कोच की मदद से 2024 के आईपीएल खिताब पर कब्जा किया जा सकता है। अब देखना है कि क्या 2024 में RCB, विराट कोहली और उनके फैंस का सपना पूरा हो पाता है या नहीं।

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।