REN vs SCO Dream11 Prediction: मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स मैच 23 दिसंबर को दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर खेला जाएगा। इस मैच में एक अच्छी टीम बनाना चाहते है तो इसके लिए दोनों टीम के बारे में सारी जानकारी होना बहुत जरूरी है। दोनों टीम से जुड़े सभी रिकॉर्ड्स इस पोस्ट में दिए गए है जिससे कि टीम बनाने में बहुत मदद मिलने वाली है।
REN vs SCO Performance
दोनों टीम की परफॉर्मेंस को देखा जाए तो REN ने पिछले 5 मैच में से 2 मैच जीते है और 3 मैच हारे है। वहीं SCO ने पिछले 5 मैच में से 3 मैच जीते है और 2 मैच हारे है। मेलबर्न रेनेगेड्स ने अभी 2 मैच खेले है जिसमें से 1 मैच जीता है और 1 मैच हारा है। वहीं पर्थ स्कॉर्चर्स ने 3 मैच खेले है जिसमें से 1 मैच जीता है, 1 मैच हारा है और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
REN vs SCO Head 2 Head Records
अब दोनों टीम के हेड 2 हेड रिकॉर्ड भी देख लेते है क्योंकि इससे भी टीम बनाने में काफी मदद मिलती है। पिछले 10 हेड 2 हेड मैच में से 9 मैच SCO ने और सिर्फ 1 मैच REN ने जीता है। इससे पता चलता है कि SCO के हेड 2 हेड रिकॉर्ड REN के खिलाफ बहुत ही अच्छे है और इस मैच में SCO के फेवर में टीम बनाई जा सकती है।
REN vs SCO Pitch Report in Hindi
मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स मैच मार्वल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर संतुलित पिच देखने को मिलती है यानी कि बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही अच्छी मदद मिलती है। मार्वल स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट देखने के लिए नीचे दी गयी पोस्ट पर क्लिक करें जिसमें की आपको सभी रिकॉर्ड मिल जाएंगे।
REN vs SCO Dream11 Team
इस मैच से जुड़े सभी जरूरी रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट हमने देख ली है। अब इस बेहतरीन टीम बनानी है जो इस मैच में बहुत अच्छा कर सके। यहां पर एक प्रिडिक्टेड ड्रीम11 टीम देने वाला हूँ जिसमें सभी बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
REN vs SCO Captain and Vice Captain
Dream11 टीम बनाने के बाद जरूरी है कि सही खिलाड़ी को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जाए। क्योंकि यही खिलाड़ी टॉप रैंक लेन में मदद करते है। यहां पर कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के नाम देने वाला हूँ जो इस मैच में बहुत अच्छा कर सकते है।