Riverside Ground Pitch Report: जानिए रिवरसाइड ग्राउंड की पिच का हाल, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन होगा बेहाल

Riverside Ground Pitch Report: रिवरसाइड ग्राउंड चेस्टर ली स्ट्रीट इंग्लैंड में स्थित है। इस मैदान पर 17000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते है। इस मैदान पर टेस्ट, वनडे और T20 तीनों फॉर्मेट के क्रिकेट मैच खेले जाते है। आज इस स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट इस पोस्ट में देने वाला हूँ, जिसे देखने के बाद आपको इस मैदान के बारे में सब कुछ पता चल जाएगा।

Riverside Ground Pitch Report in Hindi

रिवरसाइड ग्राउंड पर पेसर या स्पिनर किन्हें अच्छी मदद मिलती है सबसे पहले इसके बारे में जान लेते है। इस मैदान पर पेसर और स्पिनर दोनों ही गेंदबाज को लगभग एक जैसे ही विकेट मिलते है। अगर पिछले 10 मैच को देखा जाए तो पेसर को 54% और स्पिनर को 46% विकेट मिले है।

Riverside Ground Pitch Report – Batting or Bowling Pitch

Riverside Ground Pitch Report: जानिए रिवरसाइड ग्राउंड की पिच का हाल, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन होगा बेहाल
Riverside Ground Pitch Report: जानिए रिवरसाइड ग्राउंड की पिच का हाल, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन होगा बेहाल

रिवरसाइड ग्राउंड की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसका बोलबाला अधिक रहता है अब इसके बारे में जान लेते है। रिवरसाइड ग्राउंड की पिच गेंदबाज़ों के लिए अच्छी है और यहां पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना थोड़ा सा मुश्किल रहता है। अगर पिछले कुछ रीसेंट मैच को देखा जाए तो यहां पर एवरेज सCओर 134 रन बना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Riverside Ground Pitch Report – Highest and Lowest Score

रिवरसाइड ग्राउंड पर महिला वनडे इंटरनेशनल मैच में कम और ज्यादा कितना स्कोर बन सकता है इसके बारे में भी पता होना जरूरी है जिससे कि पिच को और अच्छे से समझा जा सकता है। इस मैदान पर अभी तक का उच्च्तम स्कोर 237 रन बना है न्यूजीलैंड महिला ने इंग्लैंड महिला के खिलाफ बनाया है और सबसे कम स्कोर 98 रन बना है जिसे इंग्लैंड महिला ने न्यूजीलैंड महिला के खिलाफ बनाया है।

Riverside Ground Stats, ODI Records

Location: Chester-le-Street, England
Capacity: 17000
Average Score: 134
Highest Score: 237-7
Lowest Score: 98-10
Match: 6

ये भी पढ़ें: Mahinda Rajapaksa International Cricket Stadium Pitch Report – महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।