SA vs AUS: पांचवे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 122 रन से शानदार जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 35 ओवर से पहले ही सिमट गई और सिर्फ 193 रन ही बना पाई।
आज दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 5 मैच की वनडे सीरीज का आखरी मैच खेला गया और दक्षिण अफ्रीका ने 3-2 से इस सीरीज को जीत लिया। पिछले मैच में भी दक्षिण अफ्रीका ने शानदार जीत हासिल की थी और आज भी 122 रनों से मैच को जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट में नुकसान पर 315 रन बनाएं।इस बड़े लक्ष्य का पीछा करए हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 34.1 ओवर में ही सिमट गई और सिर्फ 193 रन ही बना पाई।
एडेन मार्कराम और डेविड मिलर के शानदार बैटिंग
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एडेन मार्कराम और डेविड मिलर ने बहुत अच्छी बैटिंग की और ऑस्ट्रेलिया के सामने 316 रन का लक्ष्य रखा। मार्कराम ने 87 गेंदों में 93 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल है। वहीं मिलर ने 65 गेंदों में 63 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल है।
मार्को जानसन और केशव महाराज की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलिया
दक्षिण अफ्रीका के दो गेंदबाज़ों ने ही पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम का सफाया कर दिया। मार्को जानसन ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट चटकाए दिए। जानसन ने 8 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट चटकाए और 1 ओवर मेडेन भी डाला। वहीं केशव महाराज ने भी भी बहुत अच्छी बॉलिंग करवाई। केशव ने 9.1 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए और 2 ओवर मेडेन भी डाले। ऑस्ट्रेलिया के अंतिम विकेट भी महाराज ने ही लिया। इन दोनों खिलाडियों ने ही ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट चटकाए दिए।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज रहे फ्लॉप
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के आगे नहीं टिक पाए और पूरी टीम 193 रन पर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सिर्फ मिशेल मार्श ही अच्छे रन बना पाए, बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में भी पिछले मैच की तरह करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया 35 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई और 122 रन से हार गई।