SA vs IND Dream11 Prediction: साउथ अफ्रीका बनाम इंडिया दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी को दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर आप भी इस टेस्ट मैच में Dream11 टीम बनाने वाले है तो पहले जान लो कि टेस्ट मैच में टीम कैसे बनाई जाती है। क्योंकि टेस्ट मैच में वनडे और T20 मैच से बहुत ज्यादा अलग टीम बनती है। इसलिए इसमें टीम बनाने का तरीका भी बहुत अलग है।
टेस्ट मैच में टीम बनाने के लिए सबसे पहले आपको देखना है कि ऐसे कौन से खिलाड़ी है जो टिक कर खेलते है क्योंकि यहां पर ओवर्स की कोई लिमिट नहीं होती है। उसके बाद देखना है कि जो खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में चल रहे है और टिक पर भी खेलते है उन्हें अपनी टीम में जरूर शामिल करना है। फिर पिच रिपोर्ट भी जरूर देखें उससे भी टीम बनाने में काफी मदद मिलती है।
SA vs IND Performance
इंडिया साउथ अफ्रीका से पहले टेस्ट मैच हार गुई थी जिसमें इंडिया कुछ खास नहीं कर पाई। दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच को इंडिया जीतने की पूरी कोशिश करेगी ताकि इस टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर किया जा सके। वहीं साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच को भी जीतकर इस टेस्ट सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने एक ही पारी खेली जिसमें उन्होंने 408 रन पर ही पारी को घोषित कर दिया था। वहीं इंडिया दो पारियों में भी 408 रन भी नहीं बना सकी। पहली पारी में इंडिया ने 245 रन बनाए और दूसरी पारी में केवल 131 रन ही बना पाई।
पहले टेस्ट मैच में डीन एल्गर ने 185 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं मारको जानसन ने नाबाद 84 रन बनाए साथ ही 4 विकेट भी लिए। कागिसो रबाडा और नांदरे बर्गर ने बहुत ही अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए 7-7 विकेट चटकाए। वहीं इंडिया की तरफ से सिर्फ विराट कोहली और के एल राहुल ने ही अच्छे रन बनाए। गेंदबाज़ी की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह ने 4 और सिराज ने 2 विकेट लिए है।
SA vs IND Today Match Pitch Report in Hindi
साउथ अफ्रीका बनाम इंडिया टेस्ट मैच न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा और मैच से पहले इस मैदान की पिच रिपोर्ट को अच्छे से देख लीजिए। न्यूलैंड्स स्टेडियम में बॉलिंग पिच देखने को मिलती है जहाँ पर गेंदबाज़ों को अच्छी मदद मिलती है। वहीं बल्लेबाजों को रन बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन इस मैदान पर 600 से ज्यादा स्कोर भी बना है।
इस मैदान पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 324 रन, दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 310 रन, तीसरी पारी का एवरेज स्कोर 248 रन और चौथी पारी का एवरेज स्कोर 143 रन है। इससे पता चलता है कि इस मैदान पर शुरू में तो अच्छे रन बनते है लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता जाता है, बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल होता जाता है। इस मैदान पर अभी तक का उच्च्तम स्कोर 651 रन बना है जिसे साउथ अफ्रीका ने ही बनाया है।
SA vs IND Dream11 Team Prediction
साउथ अफ्रीका बनाम इंडिया मैच की सारी जानकारी और पिच रिपोर्ट तो देख ली है अब एक बेस्ट Dream11 टीम बनाते है।इस टीम को पिच रिपोर्ट और खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को देखते हुए बनाया है। अगर इसमें कोई बदलाव करना हो तो टॉस कर बाद कर सकते है।
SA vs IND Captain and Vice Captain
इस मैच के लिए Dream11 टीम तो बना ली है अब कप्तान एंव उपकप्तान को भी सलेक्ट कर लेते है जोकि बहुत अच्छा पेरोफार्म कर सके। ये टेस्ट मैच है तो इतना जान लो कि ऐसे खिलाड़ी को भी कप्तान बनाया जा सकता है जोकि मिडिल आर्डर में खेलने के लिए आता है लेकिन वो अच्छा खेलता हो। वहीं अगर गेंदबाज के साथ जाना है तो ऐसे गेंदबाज के साथ जाएं जो अच्छी विकेट निकाल सकता हो। इस मैच में के एल राहुल, डीन एल्गर, विराट कोहली, एडेन मार्कराम, मारको जानसन, कागिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
- SCO vs STR Dream11 Prediction: जानिए आज के मैच की पूरी जानकारी, परफॉर्मेंस, हेड 2 हेड, पिच रिपोर्ट, Dream11 टीम, कप्तान एंव उपकप्तान
- Perth Stadium Pitch Report: पर्थ स्टेडियम में कौन मारेगा बाजी, बल्लेबाजों का चमकेगा बल्ला या गेंदबाज लगाएंगे विकेट की झड़ियाँ
- IPL Ka Baap Kaun Hai: IPL का बाप कौन है MI, GT या फिर CSK
- आज का आईपीएल मैच: लाइव कैसे देखें, कहाँ खेला जाएगा, आईपीएल की सभी टीम
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।