SA vs IND Dream11 Prediction: साउथ अफ्रीका बनाम इंडिया पहला वनडे मैच 17 दिसंबर को दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीम के बीच 3 मैचों को T20 सीरीज खेली गई जिसमें दोनों ही टीम ने 1-1 मैच जीता और 1 मैच बारिश की वजह से शुरू ही नहीं हो पाया। इस मैच में अगर टॉप रैंक की टीम बनाने की सोच रहे है तो इस पोस्ट में दोनों ही टीम के सभी स्टैट्स दे रहा हूँ जिससे कि बेहतरीन टीम बनाई जा सकती है।
SA vs IND Performance
दोनों टीम की परफॉर्मेंस को देखा जाए तो दोनों ही टीम अच्छी फॉर्म में चल रही है। अभी T20 सीरीज में भी अच्छा परफॉर्मेंस किया है लेकिन इंडिया की वनडे मैच में टीम बिल्कुल अलग है वहीं साउथ अफ्रीका की टीम में जायदातर वही खिलाड़ी देखने को मिलेंगे। पिछले 5 वनडे मैच में से साउथ अफ्रीका ने 3 और इंडिया ने 4 मैच जीते है।
SA vs IND Head 2 Head
टॉप रैंक की टीम बनाने के लोए दोनों टीम के हेड 2 हेड रिकॉर्ड्स का भी पता होना जरूरी है जिससे कि पता चल सके किए दोनों टीम एक दूसरे के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है। हेड 2 हेड रिकॉर्ड ज्यादा पुराने देखने का कोई फायदा नहीं है इसलिए लेटेस्ट रिकॉर्ड ही यहां पर बताने वाला हूँ। पिछले 10 मैच में से साउथ अफ्रीका ने 4 और इंडिया ने 6 वनडे मैच एक दूसरे के खिलाफ जीते है। इससे पता चलता है कि दोनों ही टीम एक दूसरे के खिलाफ बहुत अच्छा प्रदर्शन करती है।
SA vs IND Today Match Pitch Report
साउथ अफ्रीका बनाम इंडिया मैच वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा और मैच पहले इसकी पिच को अच्छे से समझ लो कि यहां।पर क्या हो सकता है। पिच रिपोर्ट से बहुत सारे स्टैट्स मिल जाते है जिससे कि Drem11 टीम बनाने में बहुत मदद मिलती है। वांडरर्स स्टेडियम की पिच के बारे में मैंने डिटेल में बताया है और उन पोस्ट के लिंक नीचे दे रहा हूँ। उस पोत को अच्छे से देख लेना उसमें आपको पिच के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी।
SA vs IND Dream11 Team Prediction
साउथ अफ्रीका बनाम इंडिया मैच के बारे में जो भी जानकारी चाहिए थी वो हमने देख ली है। अब 22 प्लेयर में से ऐसे 11 खिलाड़ी को सलेक्ट करना है जो इस मैच में अच्छा परफॉर्मेंस कर सकतें है। इस मैच के लिए मैंने प्लेयर्स की परफॉर्मेंस को देखते हुए ये Dream11 टीम बनाई है।
SA vs IND Captain and Vice Captain
SA vs IND मैच के लिए Dream11 टीम तो बना ली है अब कप्तान एंव उपकप्तान को भी सलेक्ट कर लेते है जिससे कि एक बेहतरीन टीम बन सके। इस मैच में के एल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लिजार्ड विलियमस, अर्शदीप सिंह को कप्तान एवं उपकप्तान बनाया जा सकता है। मैंने अपनी टीम श्रेयस अय्यर को ड्रॉप करने का रिस्क लिया है अगर उसे टीम में शामिल करना हो तो उसे भी कप्तान बनाया जा सकता है।
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
ये भी पढ़ें:
- आईपीएल 2024: रोहित शर्मा से छीनी कप्तानी अब ये खिलाड़ी बनेगा नया कप्तान
- टीम इंडिया में नहीं मिलता मौका, विजय हजारे ट्रॉफी में चमके, अकेले ही पहुंचा दिया टीम को फाइनल में
- Buffalo Park East London Pitch Report: जानिए बफ़ेलो पार्क पूर्वी लंदन स्टेडियम की सटीक जानकारी, बल्लेबाज करेंगे कमाल या गेंदबाज मचाएंगे धमाल
- नेशनल क्रिकेट स्टेडियम सेंट जॉर्ज ग्रेनाडा पिच रिपोर्ट, बरसेंगे रन या उड़ेंगी धज्जियां: National Cricket Stadium St George’s Grenada Pitch Report in Hindi