SA vs IND: साउथ अफ्रीका बनाम इंडिया दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी को शुरू हुआ जिसमें साउथ अफ्रीका की टीम इंडिया ने धज्जियां उड़ा दी। इसमें सबसे अहम रोल मियां भाई का रहा जिसने किसी भी खिलाड़ी को क्रीज़ पर टिकने ही नहीं दिया।
इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम इतनी जल्दी आउट हो गयी की पूरी टीम मिलकर 60 रन भी नहीं पाई। साउथ अफ्रीका ने पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 55 रन बनाए। टेस्ट मैच में ये रन बनना बहुत ही कम है क्योंकि यहां पर खिलाड़ी आराम से खेलते है। लेकिन फिर भी मियां भाई ने तो कमाल ही कर दिया। साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 23 ओवर में ही ढेर हो गयी और कोई भी खिलाड़ी 15 रन से ऊपर नहीं बनाया।
साउथ अफ्रीका के पहले 3 और अहम विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए उसके बाद चौथा विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया। उसके बाद अगले 3 विकेट फिर सिराज ने ही लिए, फिर 2 विकेट मुकेश कुमार ने लिए और अंतिम विकेट बुमराह ने लिया। मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट और मुकेश कुमार ने भी 2 विकेट लिए।
जब इंडिया बल्लेबाजी करने आई तो वो भी सिर्फ 153 रन ही बना पाई जोकि साउथ अफ्रीका के मुकाबले काफी अच्छी शुरवात थी लेकिन उतनी अच्छी भी नहीं। रोहित शर्मा, शुबमन गिल और विराट ने ही थोड़े से अच्छे रन बनाए बाकी कोई भी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया। रबाडा, नगिडी और बर्गर ने 3-3 विकेट लिए।
साउथ अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में अभी तक ठीक ही खेल रही है और 63 रन बनाकर 3 विकेट गवां चुकी है। अभी क्रीज़ पर मार्कराम और बेडिंगहम खेल रहे है। दूसरी पारी के 3 विकेट में से एक विकेट जसप्रीत बुमराह ने और 2 विकेट मुकेश कुमार ने लिए है। अभी तक बुमराह 3 और मुकेश कुमार 4 विकेट ले चुके है। सिराज को दूसरी पारी में विकेट तो नहीं मिला लेकिन गेंदबाज़ी बहुत अच्छी करवा रहे है।
ये भी पढ़ें:
- Marvel Stadium Pitch Report: जानिए मार्वल स्टेडियम पिच का पूरा हाल, बल्लेबाजों की उड़ेंगी धज्जियां या गेंदबाजों की होगी पिटाई
- IPL Ka Baap Kaun Hai: IPL का बाप कौन है MI, GT या फिर CSK
- Adelaide Oval Pitch Report: जानिए एडिलेड ओवल पिच का मिजाज, बल्लेबाज या गेंदबाज किसकी उड़ेंगी धज्जियां
- आज का आईपीएल मैच: लाइव कैसे देखें, कहाँ खेला जाएगा, आईपीएल की सभी टीम
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।