SA vs IND: मियां भाई की आंधी में उड़ी साउथ अफ्रीका, दूसरे टेस्ट मैच में हुआ बुरा हाल

SA vs IND: साउथ अफ्रीका बनाम इंडिया दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी को शुरू हुआ जिसमें साउथ अफ्रीका की टीम इंडिया ने धज्जियां उड़ा दी। इसमें सबसे अहम रोल मियां भाई का रहा जिसने किसी भी खिलाड़ी को क्रीज़ पर टिकने ही नहीं दिया।

इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम इतनी जल्दी आउट हो गयी की पूरी टीम मिलकर 60 रन भी नहीं पाई। साउथ अफ्रीका ने पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 55 रन बनाए। टेस्ट मैच में ये रन बनना बहुत ही कम है क्योंकि यहां पर खिलाड़ी आराम से खेलते है। लेकिन फिर भी मियां भाई ने तो कमाल ही कर दिया। साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 23 ओवर में ही ढेर हो गयी और कोई भी खिलाड़ी 15 रन से ऊपर नहीं बनाया।

साउथ अफ्रीका के पहले 3 और अहम विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए उसके बाद चौथा विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया। उसके बाद अगले 3 विकेट फिर सिराज ने ही लिए, फिर 2 विकेट मुकेश कुमार ने लिए और अंतिम विकेट बुमराह ने लिया। मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट और मुकेश कुमार ने भी 2 विकेट लिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जब इंडिया बल्लेबाजी करने आई तो वो भी सिर्फ 153 रन ही बना पाई जोकि साउथ अफ्रीका के मुकाबले काफी अच्छी शुरवात थी लेकिन उतनी अच्छी भी नहीं। रोहित शर्मा, शुबमन गिल और विराट ने ही थोड़े से अच्छे रन बनाए बाकी कोई भी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया। रबाडा, नगिडी और बर्गर ने 3-3 विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में अभी तक ठीक ही खेल रही है और 63 रन बनाकर 3 विकेट गवां चुकी है। अभी क्रीज़ पर मार्कराम और बेडिंगहम खेल रहे है। दूसरी पारी के 3 विकेट में से एक विकेट जसप्रीत बुमराह ने और 2 विकेट मुकेश कुमार ने लिए है। अभी तक बुमराह 3 और मुकेश कुमार 4 विकेट ले चुके है। सिराज को दूसरी पारी में विकेट तो नहीं मिला लेकिन गेंदबाज़ी बहुत अच्छी करवा रहे है।

ये भी पढ़ें:

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।