SA vs IND T20 Pitch Report: T20 वर्ल्ड उप 2024 का फाइनल मैच केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। क्या आप भी इस मैच में Dream11 टीम बनाने की सोच रहे है तो सबसे पहले इस मैदान की पिच रिपोर्ट को अच्छे से देख लो जो आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी। पिच रिपोर्ट से टीम बनाना आसान हो जाता है और खिलाड़ियों को सलेक्ट करने में बहुत मदद मिलती है।
केंसिंग्टन ओवल की पिच बैटिंग है या बॉलिंग
केंसिंग्टन ओवल की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसका बोलबाला रहता है सबसे पहले इसके बारे में पता होना चाहिए। क्योंकि इससे पटक चलता है कि बल्लेबाज या गेंदबाज किन्हें टीम में ज्यादा रखना है। केंसिंग्टन ओवल मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी है और एक अच्छा स्कोर बनाया जा सकता है। इस T20 वर्ल्ड कप में भी यहां पर काफी मैच खेले गए है और उनमें अच्छा स्कोर देखने को मिला है।
ऑस्ट्रेलिया ने इस T20 वर्ल्ड कप यहां पर इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए थे। वहीं इंडिया ने यहां पर अफगानिस्तान के खिलाफ 8 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए है। दोनों ही टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच को जीता है। इससे पता चलता है कि इस मैदान पर रन तो बनते ही है उसके साथ ही अच्छे विकेट भी गिरते है। साउथ अफ्रीका का यहां पर ये पहला मैच है।
केंसिंग्टन ओवल में पेसर या स्पिनर किसका राज है
अगर बेहतरीन ड्रीम11 टीम बनानी है तो ये भी पता होना चाहिए कि पेसर या स्पिनर किन्हें अच्छे विकेट मिलते है। क्योंकि इससे गेंदबाज़ों को सलेक्ट करने में मदद मिलती है। केंसिंग्टन ओवल की पिच पर पेसर को स्पिनर से अधिक मदद मिलती है और वो अच्छे विकेट भी निकालते है। वहीं स्पिनर को यहां पर कम ही मदद मिलती है। अगर पिछले 10 मैच को देखा जाए तो पेसर को 64% और स्पिनर को 36% विकेट मिले है।
केंसिंग्टन ओवल ब्रिजटाउन में कैसा रहेगा मौसम
मौसम का पिच के ऊपर ख़फ़ी इफ़ेक्ट पड़ता है इसलिए यहां का मौसम भी जान लेते है कि कैसा रहने वाला है। 29 जून को यहां पर 82% बारिश लगने के चान्सेस है आसमान पर कुछ बादल भी रहने वाले है। ये फाइनल मैच है इसलिए मैच तो जरूर होगा चाहे ही कम ओवर का होगा।
केंसिंग्टन ओवल टॉस के बारे में
केंसिंग्टन ओवल की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी है और इस T20 वर्ल्ड कम में बड़ी टीमों ने यहां पर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच जीते है। इसलिए जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी ताकि एक बड़ा स्कोर बनाकर उसे डिफेंड किया जाए।
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।