SA vs NED Dream11 Prediction: साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड मैच में रैंक 1 वाली Dream11 टीम कैसे बनाएं

SA vs NED Dream11 Prediction: साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड मैच में क्या आप भी रैंक 1 लाना चाहते है तो उसके बारे में डिटेल में बताने वाला हूँ, उसे अच्छे से देख लीजिए और उसी तरीके से अपनी टीम बनाएँ। अभी वर्ल्डकप चल रहा है तो रोज कोई न कोई रैंक 1 पर आकर मोटा पैसा जीत रहा है। लेकिन आप अभी तक यही ढूंढ़ रहे है कि रैंक 1 कैसे लाया जाए।

साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड मैच में अगर अच्छे से रिसर्च करके टीम बना ली जाए तो रैंक 1 लाया जा सकता है। क्योंकि साउथ अफ्रीका बहुत ही ज्यादा अच्छी फॉर्म में चल रही है, पहले मैच के 400 प्लस स्कोर वहीं दूसरे मैच में 300 प्लस स्कोर किया है। इस मैच में भी साउथ अफ्रीका एक बड़ा स्कोर कर सकती है अगर पहले बैटिंग करती है।

Dream11 पर रैंक 1 लाने के लिए पहले तो सभी प्लेयर की परफॉर्मेंस को अच्छे से देख लीजिए। नीदरलैंड ने पिछला मैच इंग्लैंड के खिलाफ इसी स्टेडियम में खेला था जिसमें इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 300 प्लस स्कोर बनाया लेकिन नीदरलैंड की टीम भी अच्छा खेली और उसने 223 रन बना दिये थे, इसके साथ ही न्यूज़ीलैंड के 7 विकेट भी चटकाए थे। इन सब बातों का टीम बनाते समय ध्यान रखना।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रैंक 1 के लिए पिच को समझना बहुत ही ज्यादा जरूरी है कि पिच कैसी रहने वाली है। इस स्टेडियम पर कम या फिर ज्यादा कितने रन बन सकते है। क्योंकि अगर ये सब पता होगा तो बल्लेबाज और गेंदबाज को उसी के अनुसार सलेक्ट कर सकते है। इसके साथ ही दोनों टीम का आमना सामना कितनी बार हुआ है ये भी पता होना चाहिए। क्योंकि इससे ये पता चल जाता है कि कौन सी टीम ज्यादा मैच जीतती है और कौन से प्लेयर एक दूसरे के खिलाफ अच्छा कर सकते है।

साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच 6 मैच खेले गए है जिसमें सभी मैच साउथ अफ्रीका ने ही जीते है। इन मैच में जब भी साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग की है स्कोर 300 से ज्यादा ही रहा है। एक बेस्ट टीम बनाने के लिए ये सब पता होना बहुत जरूरी है तभी रैंक 1 आती है।

अगर बिना सोचे समझे कोई भी प्लेयर सलेक्ट कर लोगे फिर तो रैंक 1 को भूल ही जाओ। अब इतना तो समझ आ गया होगा कि अगर साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करतीहै तो 1 या 2 शतक तो पक्के ही लगेंगे। वही अगर SA बाद में बैटिंग करती है तो हो सकता है टॉप के 3 या 4 बल्लेबाज ही मैच को जीता दे।

SA vs NED Dream11 Prediction – Match Detail

Tournament: ICC Men’s ODI World Cup 2023
Match: South Africa vs Nederland
Date: 17 October 2023
Time: 2:00 PM
Stadium: Dharmshala Stadium
SA Point: 4
NED Point: 0

SA vs NED Pitch Report in Hindi

Dharamshala Stadium Pitch Report
Dharamshala Stadium Pitch Report: जानिए धर्मशाला के स्टेडियम में कैसा है पिच का मिजाज, बल्लेबाजों की उड़ेंगी धज्जियां या फिर गेंदबाज़ों की होगी पिटाई

Dharamshala Stadium में वैसे तो बॉलिंग फ्रेंडली पिच है लेकिन पिछले मैच में इंग्लैंड ने एक अच्छा स्कोर बनाया था। उसी को देखते हुए अगर साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करती है तो एक बड़ा स्कोर बन सकता है। इस पिच पर पेसर को स्पिनर से ज्यादा विकेट मिलते है। इस स्टेडियम की पूरी पिच रिपोर्ट मेने डिटेल में दे रखी है उसे जरूर देख लें।

SA vs NED Dream11 Prediction Captain and Vice Captain Selection

साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड मैच में रैंक 1 लाने के लिए सही कप्तान एंव उपकप्तान का सलेक्शन भी बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर सही प्लेयर को अपनी Dream11 टीम में कप्तान नहीं बनाया तो रैंक 1 कभी नहीं आ सकता। इसलिए जब भी कप्तान का सलेक्शन करो तो उस प्लेयर की परफॉर्मेंस एयर रिकॉर्ड्स को जरूर देख लें। जिससे कि पता चल जाता है कि कौन सा प्लेयर अच्छा कर सकता है।

जैसे कि SA vs NED मैच में क्विंटन डी कॉक, रासी वैन डेर-डुसेन, एडेन मार्कराम, बस दे लीडे, कागिसो रबाडा, केशव महाराज इनमें से किसी को भी कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है। कप्तान किसे बनाना है वो टॉस के बाद ही पता चलेगा कि कौन सी टीम पहले बल्लेबाजी करती है।

SA vs NED Dream11 Prediction Team

SA vs NED मैच की सारी जानकारी आपको बता दी है जिसकी मदद से एक बेहतरीन टीम बनाई जा सकती है। फिर भी यहां पर एक बेस्ट Dream11 टीम बनाकर दे रहा हूँ जसमे कुछ बदलाव करके यूनिक टीम बनाई जा सकती है। ये एक परडिक्ट टीम है इसके साथ भी जाया जा सकता है।

SA vs NED Dream11 Prediction
SA vs NED Dream11 Prediction: साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड मैच में रैंक 1 वाली Dream11 टीम कैसे बनाएं

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन, लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें।