SA-W vs NZ-W Dream11 Prediction Today Match: SA-W vs NZ-W मैच आज रात को 9:30 बजे बफ़ेलो पार्क पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका महिला और न्यूज़ीलैंड महिला के बीच में 5 T20 मैच की सीरीज शुरू हो रही है जिसका पहला मैच आज रात को खेला जाएगा। इससे पहले इनके बीच में 4 मैच वनडे सीरीज खेली गई थी जो 2-2 से बराबर हो गयी थी।
SA-W vs NZ-W Dream11 Prediction – Team Performance
साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड महिला टीम।की परफॉर्मेंस को देखा जाए तो न्यूज़ीलैंड की टीम ज्यादा अच्छी फॉर्म में नज़र आ रही है। क्योंकि पिछले 5 T20 मुकाबले जो दोनों टीम ने खेले है उसमें साउथ अफ्रीका ने सिर्फ एक मैच और न्यूज़ीलैंड ने 4 मैच जीते है। T20 मैच में दोनों का सामना 8 बार हुआ है जिसमें 6 मैच न्यूज़ीलैंड ने जीते है और सिर्फ 2 ही मैच साउथ अफ्रीका जीत पाई है। लेकिन अगर अभी खेली गई वनडे सीरीज को देखा जाए तो साउथ अफ्रीका काफी अच्छी फॉर्म में नज़र आ रही है।
SA-W vs NZ-W Pitch Report in Hindi
आज का मैच Buffalo Park स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मैदान पर बॉलिंग पिच देखने को मिलती है यानी कि इस पिच पर रन कम ही बनते है। इस पिच पर बल्लेबाज़ी करना थोड़ा मुश्किल है। वहीं गेंदबाज़ी की बात की जाए तो स्पिनर को इस पिच पर बहुत अच्छे विकेट मिलते है और पेसर कम ही विकेट निकाल पाते है। इस पिच पर हाईएस्ट स्कोर 167 रन है और लोएस्ट स्कोर 94 रन है।
Buffalo Park Stadium Weather
बफ़ेलो पार्क पार्क स्टेडियम में 92% बारिश की संभावना है जिससे कि मैच में भी रुकावट आ सकती है।
SA-W vs NZ-W Captain and Vice Captain Selection
आज के मैच में अमेलिया केर, नादिन डे क्लर्क, मसाबाता क्लास, नोनुकुलुलेको म्लाबा, ईडन कार्सन ये सभी बेस्ट प्लेयर है जिन्हें कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।
SA-W vs NZ-W Dream11 Prediction Team
![SA-W vs NZ-W Dream11 Prediction Today Match, पिच रिपोर्ट, टीम परफॉर्मेंस, कप्तान एंव उपकप्तान सेलक्शन, Dream11 टीम SA-W vs NZ-W Dream11 Prediction Today Match](https://cricketplus.in/wp-content/uploads/2023/10/SA-W-vs-NZ-W-Dream11-Prediction-Team.jpg)