Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium, Raipur Pitch Report – Dream11 T20 टीम बनाने से पहले देखें शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर पिच रिपोर्ट

Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium, Raipur Pitch Report: शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर छत्तीसगढ़ इंडिया में है। इस मैदान की पिच रिपोर्ट डिटेल में बताने वाला हूँ। इसलिए मैच के शुरू होने से पहले एक बार जरूर पिच पर नज़र डाल लें। आज मैं इस मैदान की T20 मैच की पिच रिपोर्ट देने वाला हुँ।

पिच रिपोर्ट से मैच के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है कि आज मैच में बल्लेबाज आया फिर गेंदबाज किसका बोलबाला रहने वाला है। इससे ये भी पता चल जाता है कि आज मैच में पेसर ज्यादा विकेट लेने वाले है या स्पिनर। जिससे कि Dream11 टीम बनाना भी बहुत ज्यादा आसान हो जाता है।

Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium Raipur Pitch Report in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium, Raipur Pitch Report: शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में बॉलिंग फ्रेंडली पिच देखने को मिलती है जहां पर बल्लेबाजों से ज्यादा सपोर्ट गेंदबाज़ों को मिलता है। इस पिच पर एवरेज स्कोर 146 रन है। वहीं अगर देखा की जाए कि इस पिच पर पेसर को ज्यादा विकेट मिलते है या फिर स्पिनर को तो मैं आपको बता दूं यहां पर स्पिनर को ज्यादा विकेट मिलते है और पेसर को कम विकेट विकेट है। लेकिन ज्यादा अंतर नहीं है पेसर भी अच्छे खासे विकेट निकालने में सक्षम है।

Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium, Raipur Pitch Report
Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium, Raipur Pitch Report – Dream11 T20 टीम बनाने से पहले देखें शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर पिच रिपोर्ट/क्रेडिट: इंस्टाग्राम

Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium Raipur – Highest and Lowest Score

शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में उच्चतम स्कोर कितना बना है और अब तक कम स्कोर कितना बना है। ये जानना भी बहुत जरूरी है क्योंकि इससे एक परफेक्ट टीम बन सकती है। इस स्कोर के अनुसार कम और ज्यादा रन के हिसाब से Dream 11 टीम बनाई जा सकती है। इस पिच पर अभी तक का सबसे ज्यादा स्कोर 164 रन है और वहीं सबसे कम स्कोर 119 रन है। अगर इस पिच पर खिलाड़ी टिक कर खेलता है तो स्कोर 170 तक भी जा सकता है।

Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium Raipur – Winning Possibility

इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली और गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने कितने मैच जीते है ये जानना भी उतना ही जरुरी है जितना कि बाकी पिच के बारे में जानना है। इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम के जितने के चान्सेस कम है और बाद में बैटिंग करने वाली टीम के जितने के चान्सेस ज्यादा है। इस मैदान पर पहली इनिंग में बलेबाजी करने वाली टीम ने 33% और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 67% मैच जीते है।

क्रिकेट न्यूज़ और सभी मैच की परडिक्शन, पिच रिपोर्ट यहां देखें – CricketPlus

ये भी पढ़ें:

Greenfield International Stadium Pitch Report – ODI Dream11 टीम बनाने से पहले देखे ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Barsapara Cricket Stadium Pitch Report – बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी पिच रिपोर्ट

1 thought on “Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium, Raipur Pitch Report – Dream11 T20 टीम बनाने से पहले देखें शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर पिच रिपोर्ट”

Leave a comment