Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium, Raipur Pitch Report: शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम छत्तीसगढ़, रायपुर (भारत) में है। यह दुनिया का चौथा और भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है। इस स्टेडियम में 65000 लोग एक साथ मैच देख सकते है। आज इस स्टेडियम की T20 मैच की पिच रिपोर्ट को डिटेल में बताने वाला हूँ।
Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium, Raipur Pitch Report in Hindi
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच काली चिकनी मिट्टी और रेतीली दोमट मिट्टी के मिश्रण से बनी है। उसके बाद जो पिच बनकर तैयार होती है उसे काली मिट्टी की पिच (Black Soil Pitch) कहते है। इस तरह की पिच काफी धीमी होती है जिससे कि स्पिनर को अच्छी मदद मिलती है। लेकिन इस पिच पर पेसर को भी अच्छे विकेट मिलते है। यह एक बड़ा मैदान है जिसकी वजह से बड़े शॉट्स के चक्कर मे खिलाड़ी अपना विकेट भी गवां देते है।
Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium, Raipur Pitch Report – Batting or Bowling
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बैटिंग या बॉलिंग कैसी पिच देखने को मिलती है इसका पता चल जाए तो मैच में क्या होने वाला है ये काफी कुछ पहले ही पता चल जाता है। इस स्टेडियम की पिच बैलेंस्ड है या फिर इसे बॉलिंग पिच भी कहा जा सकता है। क्योंकि इस पिच पर अभी तक एक भी इंटरनेशनल T20 मैच नहीं खेला गया है केवल 6 आईपीएल मैच खेले गए है जिसमें से 3 में 150 से नीचे और 3 में 150 से ऊपर स्कोर बना है। प्रत्येक मैच में 8 से 12 विकेट गिरे है कभी भी कोई भी टीम ऑल आउट नहीं हुई है।
Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium Pitch Report – High and Low Score
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उच्च्तम और न्यूनतम स्कोर की बात की जाए तो इस मैदान पर एक भी T20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है। लेकिन इस पिच पर 6 आईपीएल मैच खेले गए है तो उन्हीं के हाई और लो स्कोर यहां पर बताने वाला हूँ। इस पिच पर अभी तक का उच्च्तम स्कोर 164 रन बना है और सबसे कम स्कोर 119 रन बना है।
Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium Pitch Report – Win 1st Batting or Bowling
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बैटिंग या फिर बॉलिंग करने वाली टीम में से कौन सी टीम ज्यादा मैच जीतती है। इसका भी पता चल जाये तो 90% मैच को पहले ही परडिक्ट किया जा सकता है कि आज के मैच में कौन सी टीम जीतने वाली है। इस मैदान पर 6 T20 मैच खेले गए है जिसमें से 4 मैच पहले बॉलिंग और 2 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते है।
Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium Stats and T20 Records
Location: Raipur, Chattisgarh (India)
Capacity: 65000
1s Inning Average Score: 146
2nd Inning Average Score: 143
Highest Score: 164-5
Lowest Score: 119-6
Highest Chased: 161-4
Total Match: 6
Win 1st Batting: 2
Win 1st Bowling: 4
Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium Weather Report
छत्तीसगढ़ रायपुर एक गर्म जगह है जहां पर गर्मियों में तो तापमान बहुत ज्यादा होता बारिश भी कम ही होती है जिससे कि पिच गर्म होने की वजह से शुष्क हो जाती है, जिससे कि स्पिन गेंदबाज़ों को अच्छी मदद मिलती है। इस पिच पर शाम को बल्लेबाजी करना थोड़ा सा मुश्किल हो सकता है। सर्दियों में पिच ठंड की वजह से ठंडी हो जाती है जिससे कि तेज गेंदबाज़ों को कुछ मदद मिल सकती है।
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के महत्वपूर्ण स्टेट्स
- शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में अभी तक कोई भी T20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है।
- इस स्टेडियम में T20 और ODI मैच में अभी तक एक भी शतक नही लगा है।
- इस स्टेडियम की क्षमता (Capacity) 65000 है। यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है।
- शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का साइज 180X160 यार्ड है और बाउंडरी की दूरी 80 मीटर है।
- इस स्टेडियम की बाउंड्रीज काफी बड़ी है जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में बहुत दिक्कत होती है और बड़े शॉटस के चक्कर मे विकेट भी गवां देते है।
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
ये भी पढ़ें:
- रिंकू सिंह की चमकी किस्मत, T20 के बाद अब ODI डेब्यू की तैयारी
- आईपीएल: हार्दिक पांड्या के जाने के बाद गुजरात की कप्तानी संभालेगा इंडिया का ये युवा खिलाड़ी
- गुजरात का ये चैंपियन खिलाड़ी अब मुंबई की तरफ से खेलेगा
- Barsapara Stadium Pitch Report: बरसापारा स्टेडियम पिच का कैसा है मिजाज, बल्लेबाज या फिर गेंदबाज किसका होगा जलवा
- Adelaide Oval Pitch Report: जानिए एडिलेड ओवल पिच का मिजाज, बल्लेबाज या गेंदबाज किसकी उड़ेंगी धज्जियां