SIX vs REN T20 मैच में कैसे टीम बनाकर लाएं टॉप रैंक, कैसा है पिच का हाल, किस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान

SIX vs REN मैच 8 दिसंबर को दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच में कई तरह से टॉप रैंक की Dream11 टीम बनाई जाए क्या आप भी यही सर्च कर रहे है, तो इसके लिए सबसे पहले दोनों टीम की परफॉर्मेंस, हेड 2 हेड और पिच रिपोर्ट देखनी पड़ेगी। क्योंकि टॉप रैंक की टीम बनाने के लिए इस मैच के सभी स्टैट्स पता होने चाहिए।

SIX vs REN Performance

सिडनी सिक्सर्स और मेलबोर्न रेनेगेड्स की परफॉर्मेंस को देखा जाए तो दोनों की परफॉर्मेंस ठीक ही है। पिछले 5 मैच में से सिडनी सिक्सर्स ने 3 और मेलबोर्न रेनेगेड्स ने 2 मैच जीते है। ये मैच पिछले साल बिग बैश लीग के है। इस लीग में दोनों ही टीम का ये पहला मैच है।

SIX vs REN Head 2 Head

सिडनी सिक्सर्स और मेलबोर्न रेनेगेड्स का 17 बार आमना सामना हुआ है जिसमें से 12 मैच SIX ने और सिर्फ 5 मैच REN ने जीते है। इससे पता चलता है कि जब भी ये दोनों टीम एक दूसरे के खिलाफ खेलती है तब सिडनी सिक्सर्स का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा रहता है। इसे देखकर ये लगता है कि आज के मैच में ज्यादा जीतने के चान्सेस सिडनी सिक्सर्स के ही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SIX vs REN Pitch Report in Hindi

सिडनी सिक्सर्स बनाम मेलबोर्न रेनेगेड्स मैच में टॉप रैंक लानी है तो पिच रिपोर्ट का पता होना भी जरूरी है। क्योंकि पिच रिपोर्ट से ही पता चलता है कि इस मैदान पर बैटिंग या बॉलिंग पिच देखने को मिलती है। इसके अलावा ये भी पता चलता है कि इस पिच पर पेसर और स्पिनर में से किसे अच्छे विकेट मिलते है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की डिटेल पिच रिपोर्ट के नीचे दी गयी पोस्ट में देखें।

SIX vs REN Top Pick Player Stats

क्विंटन डी कॉक: क्विंटन डी कॉक ने पिछले 2 मैच T20 मैच में 87 और 88 रन बनाए है, काफी अच्छी फॉर्म में भी चल रहे है और विकेट कीपिंग से भी पॉइंट दे सकते है।

शॉन मार्श: शॉन ने पिछले 3 मैच में से 2 में 82 और 54 रनों की शानदार पारी खेली है और उससे पहले भी 3 मैच में अच्छा परफॉर्म किया है। शॉन के सिडनी सिक्सर के खिलाफ भी अच्छे रिकॉर्ड्स है।

हैरी डिक्सन: हैरी ने पिछले T20 मैच में 84 रनों की शानदार पारी खेली है और ये एक युवा खिलाड़ी है अच्छा परफॉर्म कर सकते है।

विल सदरलैंड: विल बैटिंग के साथ गेंदबाज़ी भी करते है और अच्छी फॉर्म में भी चल रहे है। सिडनी सिक्सर के खिलाफ और इस स्टेडियम पर भी गेंदबाज़ी में अच्छे रिकॉर्ड्स है।

केन रिचर्डसन: केन ने पिछले 3 मैच में अच्छी गेंदबाजी की है और हर मैच में 1, 2, 2 विकेट लिए है। केन के सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ और इस स्टेडियम में भी अच्छे रिकार्ड्स है।

टॉम स्टीवर्ट रोजर्स: टॉम ने भी पिछले 3 T20 मैच में अच्छे बॉलिंग करी है और काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे है।

स्टीवन स्मिथ: स्मिथ भी अच्छी फॉर्म में चल रहे है और इसमें बड़ा स्कोर बनाने की क्षमता भी है। मेलबर्न के खिलाफ और इस वेन्यू के ऊपर बहुत ही अच्छे रिकॉर्ड्स है। स्मिथ ने इस मैदान पर 4 मैच खेले है जिसमें 1 शतक और 2 अर्दश्तक भी लगा चुके है। ये कप्तान के लिए भी अच्छी चॉइस हो जाते है।

जेम्स विंस: जेम्स की पिछले 3 T20 मैच में परफॉर्मेंस ठीक ही रही है लेकिन मेलबॉर्न के खिलाफ और इस मैदान पर अच्छे रिकॉर्ड्स है। इस मैदान पर 3 अर्दश्तक भी लगा चुके है।

मोइजेस हेनरिक्स: मोइजेस ने पिछले 3 मैच में बैटिंग तो ठीक ही करी है लेकिन बॉलिंग से उन्हें कोई विकेट नहीं मिला है। लेकिन मेलबॉर्न के खिलाफ बैटिंग में अच्छे रिकॉर्ड्स है और कई बार अच्छे विकेट भी निकाल लेते है।

हेडन केर: हेडन ने पिछले 3 मैच में बैटिंग तो ज्यादा अच्छी नहीं करी है लेकिन हर मैच में विकेट जरूर निकाले है। ये एक ऐसे खिलाड़ी है जो बैटिंग और बॉलिंग दोनों से पॉइंट देते है। हेड 2 हेड और इस वेन्यू पर भी इनके अच्छे रिकॉर्ड्स है।

बेन द्वारशुइस: बेन ने पिछले 3 मैच में शानदार गेंदबाजी की है और इंडिया जैसी टीम के खिलाफ 3 और 2 विकेट निकाले है। हेड 2 हेड और इस वेन्यू पर बेन के बहुत ही शानदार रिकॉर्ड है। इस मैदान पर बेन ने 5 बार 3-3 विकेट लिए है इसलिए इसे कप्तान या उपकप्तान भी बनाया जा सकता है।

टॉड मर्फी: टॉड ने भी पिछले 3 T20 मैच में गेंदबाज़ी की है और हर मैच में विकेट निकाले है, एक मैच में तो 3 विकेट भी लिए है। टॉड के हेड 2 हेड और इस वेन्यू पर भी रिकॉर्ड ठीक है।

एडम जम्पा: एडम जम्पा एक अच्छे गेंदबाज है कभी भी अच्छी विकेट निकाल सकते है। हेड 2 हेड और इस मैदान पर भी अच्छे रिकॉर्ड्स है।

सीन अब्बोट: सीन अब्बोट के हेड 2 हेड और इस मैदान पर बहुत ही अच्छे रिकॉर्ड्स है। इस मैदान पर 9 बार 3-3 विकेट ले चुके है। इन्हें भी कप्तान या लहर उपकप्तान बनाया जा समता है।

टॉम करण: टॉम की रीसेंट परफॉर्मेंस तो अच्छी नहीं है लेकिन हेड 2 हेड और इस मैदान पर बहुत ही अच्छे रिकॉर्ड्स है इस मैदान पर इन्होंने ने भी 3 बार 3-3 विकेट लिए है।

SIX vs REN Dream11 Prediction

सिडनी सिक्सर्स बनाम मेलबोर्न रेनेगेड्स मैच की सारी जानकारी ऊपर दे दी है नहीं देखी है तो अच्छे से देख को इसकी मदद से आप खुद भी के शानदार टीम बना सकते है। यहां अपर एक टीम दे रहा हूँ इसमें ककी बदलाव करना हो तो टॉस के बाद जरूर कर लें।

SIX vs REN T20 मैच में कैसे टीम बनाकर लाएं टॉप रैंक, कैसा है पिच का हाल, किस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान
SIX vs REN T20 मैच में कैसे टीम बनाकर लाएं टॉप रैंक, कैसा है पिच का हाल, किस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान

SIX vs REN Captain and Vice Captain

सिडनी सिक्सर्स बनाम मेलबोर्न रेनेगेड्स मैच की पिच रिपोर्ट, परफॉर्मेंस से लेकर Dream11 टीम भी दे दी है। अब इस मैच में ऐसे कौन से खिलाड़ी है जो बहुत ज्यादा अच्छा परफॉर्म कर सकते है उनके नाम भी यहां पर दे रहा हूँ अच्छे से देख लो। इस मैच में क्विंटन डी कॉक, शॉन मार्श, स्टीवन स्मिथ, जेम्स विंस, टॉम करण, बेन द्वारशुइस और सीन अब्बोट को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।