SIX vs THU Dream11 Prediction: जानिए आज की सटीक जानकारी, टीम परफॉर्मेंस, हेड 2 हेड, डिटेल पिच रिपोर्ट, टॉप पिक, Dream11 टीम, कप्तान एंव उपकप्तान – Australian Big Bash League 2024

SIX vs THU Dream11 Prediction: सिडनी सिक्सर्स बनाम सिडनी थंडर मैच 12 जनवरी को दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर खेला जाएगा। इस मैच को लाइव डिज्नी प्लस हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। इस मैच से जुड़ी सारी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है जिसकी की हर यूजर को मैच से पहले तलाश रहती है और उसकी मदद से बेहतरीन टीम भी बनाई जा सकती है।

SIX vs THU Performance

सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर की परफॉर्मेंस को भी देख लेते है ताकि पता चल सके कि कौन सी टीम ज्यादा अच्छी फॉर्म में चल रही है। अभी तक इस सीजन में सिडनी सिक्सर्स ने 8 मैच खेले है जिसमें से 4 मैच जीते है, 2 मैच हारे है और 2 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए थे। वहीं सिडनी थंडर ने 7 मैच खेले है जिसमें से सिर्फ एक ही मैच जीता है, 5 मैच हारे है और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इससे पता चलता है कि सिडनी सिक्सर्स बहुत ही ज्यादा अच्छी फॉर्म में चल रही है और सिडनी थंडर बहुत ही खराब फॉर्म में चल रही है।

SIX vs THU Head 2 Head

Dream11 टीम बनाने से पहले दोनों टीम के हेड 2 हेड रिकॉर्डस को जरूर देखें, जिससे पता चल सके कि ये एक-दुसरे के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है। अभी दोनों टीम 23 बार आमना-सामना हुआ है जिसमें से 16 मैच सिडनी सिक्सर्स ने और 7 मैच सिडनी थंडर ने जीते है। वहीं अगर पिछले 5 मैच को देखा जाए तो सिडनी सिक्सर्स ने 4 मैच और सिडनी थंडर ने सिर्फ 1 ही मैच जीता है। इससे पता चलता है कि SIX का परफॉर्मेंस THU के सामने बहुत ही शानदार रहता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SIX vs THU Pitch Report in Hindi

सिडनी सिक्सर्स बनाम सिडनी थंडर मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। मैच से पहले इस स्टेडियम केई पिच रिपोर्ट को अच्छे से देख लें क्योंकि इससे स्टेडियम के बारे में काफी कुछ पता चल जाएगा। पिच रिपोर्ट से पता चल जाता है कि इस मैदान पर बैटिंग या बॉलिंग कौन सी पिच देखने को मिलती है इससे पता चल जाता है कि बल्लेबाज या गेंदबाज किन्हें ज्यादा टीम में शामिल करना है। इसके साथ ही पेसर या स्पिनर किन्हें अच्छे विकेट मिलते है इसके बारे में भी पता चल जाता है जिससे टीम में प्लेयर को सलेक्ट करने में मदद मिलती है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की डिटेल पिच रिपोर्ट देखने के लिए नीचे दी पोस्ट पर क्लिक करें, जिसमें इस स्टेडियम के सारे रिकॉर्ड दिए गए है।

SIX vs THU Top Pick Player

इस मैच में कैमरून बैनक्रॉफ्ट, जोश फिलिप, जेम्स विंस, एलेक्स हेल्स, डेनियल सेम्स, मोइजेस हेनरिक्स, क्रिस ग्रीन, जैक एडवर्ड्स, बेन ड्वारशुइस और नाथन मैकएंड्रयू ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अच्छा परफॉर्मेंस किया है और इनमें अच्छा करने की क्षमता भी है।

SIX vs THU Dream11 Team Prediction

सिडनी सिक्सर्स बनाम सिडनी थंडर मैच की डिटेल तो हमने देख ली है अगर नहीं देखी तो अच्छे से देख लो। इसके साथ ही पिच रिपोर्ट को भी अच्छे से देख लो फिर उसे के बाद Dream11 टीम बनाएं। यहां पर एक प्रेडिक्टेड Dream11 टीम बना कर दे रहा हूँ जो कि दोनों टीम की परफॉर्मेंस और पिच रिपोर्ट को देखते हुए बनाई गई है।

SIX vs THU Dream11 Prediction: जानिए आज की सटीक जानकारी, टीम परफॉर्मेंस, हेड 2 हेड, डिटेल पिच रिपोर्ट, टॉप पिक, Dream11 टीम, कप्तान एंव उपकप्टन - Australian Big Bash League 2024
SIX vs THU Dream11 Prediction: जानिए आज की सटीक जानकारी, टीम परफॉर्मेंस, हेड 2 हेड, डिटेल पिच रिपोर्ट, टॉप पिक, Dream11 टीम, कप्तान एंव उपकप्तान – Australian Big Bash League 2024

SIX vs THU Captain and Vice Captain

इस मैच के लिए Dream11 टीम बनाने के बाद जरूरी है सही खिलाड़ी को कप्तान एंव उपकप्तान बनाना, क्योंकि यही खिलाड़ी सबसे ज्यादा पॉइंट्स देते है। इसलिए इनका सलेक्शन बहुत ही ध्यान से पिच रिपोर्ट को देखते हुए करना चाहिए। SIX vs THU मैच में डेनियल सेम्स, मोइजेस हेनरिक्स, जेम्स विंस, कैमरून बैनक्रॉफ्ट और बेन ड्वारशुइस को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।