SJH vs VIP Dream11 Prediction: शारजाह वारियर्स बनाम डेजर्ट वाइपर्स मैच आज रात को 8 बजे शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में बेहतरीन बनाने के लिए दोनों टीम की परफॉर्मेंस और पिच रिपोर्ट को अच्छे से देख लीजिए जिससे कि टीम बनाने में काफी मदद मिलती है। इस मैच को लाइव देखना चाहते है तो ज़ी एंटरटेनमेंट नेटवर्क और ज़ी5 पर देख सकते है।
SJH vs VIP Performance
सबसे पहले दोनों टीम की परफॉरमेंस के बारे में पता होना जरूरी है जिससे कि पता चल सके कि कौन सी टीम ज्यादा अच्छी फॉर्म में चल रही है। अभी तक इस लीग में शारजाह वारियर्स ने 9 मैच खेले है जिसमें से 4 मैच जीते है और 5 मैच हारे है। वहीं डेजर्ट वाइपर्स ने भी 9 मैच खेले है जिसमें से 3 मैच जीते है और 6 मैच हारे है। दोनों ही टीम पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है।
SJH vs VIP Head 2 Head
अब दोनों टीम के हेड 2 हैड रिकॉर्ड भी देख लेते है जिससे कि पता चल सके जब भी इनका आमना सामना होता है कौन सी टीम ने ज्यादा मैच जीते है। अभी तक दोनों टीम के बीच में 3 हेड 2 हैड मैच खेले गए है जिसमें से 1 मैच शारजाह वारियर्स ने और 2 मैच डेजर्ट वाइपर्स ने जीते है। 2024 में भी इनके बीच में एक हेड हेड मैच खेला है वही SJH ने जीता है।
SJH vs VIP Pitch Report in Hindi
शारजाह वारियर्स बनाम डेजर्ट वाइपर्स मैच शारजाह स्टेडियम में खेला जाएगा। SJH ने इस मैदान पर 2024 में 5 मैच खेले है जिसमें से 2 मैच जीते है वहीं VIP ने सिर्फ एक मैच खेला है उसे भी हार गई थी। शारजाह स्टेडियम पर संतुलित पिच देखने को मिलती है जहां पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही अच्छी मदद मिलती है। इस स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट देखने के लिए नीचे दी गयी पोस्ट पर क्लिक करें, इसमें इस स्टेडियम के सभी रिकॉर्ड दिए गए है।
SJH vs VIP Dream11 Team Prediction
आज के मैच की डिटेल तो देख ली है अब दोनों टीम के 22 खिलाड़ियों में से 11 ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना है जोकि इस मैच में बहुत अच्छा कर सकते है। बेहतरीन टीम बनाने के लिए ऐसे खिलाड़ी को भी टीम में शामिल करें जिनका सलेक्शन बहुत कम है क्योंकि कई बार ऐसे खिलाड़ी बहुत अच्छा परफॉर्म कर लेते है।

विकेट कीपर: फिलिप साल्ट
बल्लेबाज: एलेक्स हेल्स, टॉम कोहलर कैडमोर
ऑल राउंडर: डैनियल सैम, सीन विलियम्स, सैम कुरेन, अली नसीर
गेंदबाज: क्रिस वोक्स, मोहम्मद आमिर, अदिल राशिद, मथिशा पथिराना
SJH vs VIP Captain and Vice Captain
आज के मैच के लिए टीम तो बना ली है अब ऐसे खिलाड़ी को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है जोकि इस मैच में बहुत अच्छा कर सके। ऐसे ही कुछ टॉप प्लेयर्स के नाम यहां पर दे रहा हूँ जो इस मैच में बहुत अच्छा कर सकते है। इस मैच में टॉम कोहलर कैडमोर, आदिल राशिद, एलेक्स हेल्स, सैम कुरेन, मोहम्मद आमिर और मथिशा पथिराना को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
- AUS vs WI Dream11 Prediction: जानिए आज के T20 मैच की डिटेल पिच रिपोर्ट, इस तरह बनाएं Dream11 टीम, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान
- Pallekele International Cricket Stadium Pitch Report: जानिए पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच का मिजाज, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा मैदान पर राज
- Adelaide Oval Pitch Report: जानिए एडिलेड ओवल पिच का मिजाज, बल्लेबाज या गेंदबाज किसकी उड़ेंगी धज्जियां
- CSK Ka Baap Kaun Hai: जानिए चेन्नई सुपर किंग्स का बाप कौन है
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
