SL vs BAN ड्रीम11 परडिक्शन: जानिए आज के मैच की डिटेल पिच रिपोर्ट, इस तरह से बनाएं ड्रीम11 टीम, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान

SL vs BAN ड्रीम11 परडिक्शन: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश T20 मैच 8 जून को सुबह 6 बजे ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर इस मैच में ड्रीम11 टीम बनाने की सोच रहे है तो पहले दोनों टीम के बारे में अच्छी तरह से जानने के बाद ही टीम बनाएं। इस मैच से जुड़ी सारी जानकारी इस पोस्ट में मिल जाएगी अच्छे से देख लें।

SL vs BAN परफॉरमेंस

श्रीलंका और बांग्लादेश की परफॉरमेंस को देख लेते है जिससे कि इनकी परफॉरमेंस के बारे में पता चल सके कि कौन सी टीम ज्यादा अच्छी फॉर्म में चल रही है। बांग्लादेश देश का ये पहला मैच है वहीं श्रीलंका पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार गयी थी। लेकिन वो इस मैच में कमबैक करने की पूरी कोशिश करेगी। अगर इनके पिछले 5 मैच को देखा जाए तो श्रीलंका ने 2 और बांग्लादेश ने सिर्फ 1 मैच जीता है।

SL vs BAN हेड 2 हेड

अब श्रीलंका और बांग्लादेश के हेड 2 हेड रिकॉर्ड भी देख लेते है ताकि पता चल सके कि जब भी इनका आमना सामना होता है तो किसने ज्यादा मैच जीते है। अगर पिछले 10 हेड 2 हेड मैच को देखा जाए तो श्रीलंका ने 6 और बांग्लादेश ने 4 मैच जीते है। इससे पता चलता है कि दोनों ही टीम एक दूसरे के खिलाफ अच्छा खेल लेती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SL vs BAN पिच रिपोर्ट

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी है और एक अच्छा स्कोर बनाया जा सकता है। T20 वर्ल्ड कप के यहां पर तीन मैच खेले गए है जिसमें से 2 मैच पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है और एक मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ था। अगर गेंदबाज़ी को बात को जाए तो यहां पर पेसर को स्पिनर ने अधिक मदद मिलती है।

SL vs BAN ड्रीम11 टीम परडिक्शन

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच के बारे में सब कुछ जान लिया है अब ऐसी टीम बनानी है जो टॉप रैंक पर आ सके। दोनों टीम के टॉप खिलाड़ियों के साथ ऐसे खिलाड़ी भी टीम में रखें जिनका सलेक्शन कम है लेकिन उनमें अच्छा करने की क्षमता हो। इस मैच के लिए एक परडिक्टेड ड्रीम11 टीम बनाई है जिसमें सभी बेस्ट खिलाड़ियों को शामिल किया है।

SL vs BAN ड्रीम11 परडिक्शन: जानिए आज के मैच की डिटेल पिच रिपोर्ट, इस तरह से बनाएं ड्रीम11 टीम, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान
SL vs BAN ड्रीम11 परडिक्शन: जानिए आज के मैच की डिटेल पिच रिपोर्ट, इस तरह से बनाएं ड्रीम11 टीम, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान

SL vs BAN कप्तान एंव उपकप्तान

इस मैच के लिए टीम बनाने के बाद अब जरूरी है कि सही खिलाड़ी को ही कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जाए। क्योंकि यही खिलाड़ी सबसे ज्यादा पॉइंट्स देते है इसलिए इनका सलेक्शन बहुत ही ध्यान से करना चाहिए। SL vs BAN मैच में कुसल मेंडिस, पथुम निस्संका, महमदुल्लाह, वनिन्दू हसरंगा, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, नुवान तुषारा और मथिशा पथिराना को कप्तान एवं उपकप्तान बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।