SL vs IND दूसरे ODI मैच की परडिक्शन, पिच रिपोर्ट, कप्तान का सलेक्शन, करोड़पति बनने का सुनहरा मौका

SL vs IND पहला वनडे मैच ड्रॉ हो गया था और दोनों ही टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस मैच में इंडिया की तरफ से सिर्फ रोहित शर्मा ही 50 का आंकड़ा पर कर पाए, शुबमन और विराट का बल्ला शांत ही रह। सुंदर को भी खेलने का मौका मिला था लेकिन वो भी विफल रहे। अगर गेंदबाज़ी की बात की जाए तो सभी गेंदबाज ने ही विकेट निकाल लिए थे।

लेकिन अगर श्रीलंका की बात की जाए तो पथुम निस्संका ने 56 और दुनिथ वेल्लालगे ने 67 रनों की नाबाद पारी खेली और दो विकेट भी लिए। श्रीलंका के स्पिनर्स ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और इंडिया के किसी भी खिलाड़ी को क्रीज़ पर टिकने ही नहीं दिया। वनिन्दू हसरंगा और चरित असलंका ने 3-3 विकेट चटकाए।

R. Premadasa Stadium Pitch Report: जानिए आर. प्रेमदासा स्टेडियम में कैसा है पिच का मिजाज, बल्लेबाजों की उड़ेंगी धज्जियां या गेंदबाज़ों की होगी पिटाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SL vs IND मैच परडिक्शन

श्रीलंका बनाम इंडिया दुसरा ODI मैच 4 अगस्त को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले मैच को देखा जाए तो बैटिंग सेक्शन से दोनों टाइम के सिर्फ 2-2 खिलाड़ियों को ही पिक करके चलें या फिर ऐसा कर सकते है एक टीम के 3 खिलाड़ी ले सकते है। श्रीलंका की तरफ से सोइनेर गेंदबाज़ों की तरफ ज्यादा ध्यान दें। वहीं इंडिया के ऑल राउंडर भी अहम भूमिका निभा सकते है। क्योंकि वो स्पिन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी से भी पॉइंट देने में सक्षम है। इस मैच के लिए एक परडिक्टेड ड्रीम 11 टीम बनाई है जिसे आप नीचे दे सकते है।

SL vs IND दूसरे ODI की परडिक्शन, पिच रिपोर्ट, कप्तान का सलेक्शन, करोड़पति बनने का सुनहरा मौका
SL vs IND दूसरे ODI की परडिक्शन, पिच रिपोर्ट, कप्तान का सलेक्शन, करोड़पति बनने का सुनहरा मौका

अगर कप्तान एंव उपकप्तान की बात की जाए तो श्रीलंका के चरित असलंका, वनिन्दू हसरंगा, दुनिथ वेलालगे और पथुम निस्संका अच्छी चॉइस रहने वाले है। वहीं इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी में तो कोई भी अच्छे पॉइंट दे सकता है। फिर भी रोहित शर्मा, शुबमन गिल और के एल राहुल अच्छी चॉइस रहने वाले है। ऑल राउंडर से अक्सर और सुंदर, गेंदबाज़ी से कुलदीप यादव या फिर सिराज के साथ जा सकते है।

ये भी पढ़ें: