SL-W vs WI-W Dream11 Prediction: श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज महिला T20 सीरीज का पहला मैच 24 जून को सुबह 11 बजे महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इन दोनों टीम के बीच में 3 मैच की T20 सीरीज चल रही है। इससे पहले इन दोनों के बीच में तीन मैच की ODI सीरीज खेली गई थी और तीनों ही मैच श्रीलंका ने जीते है। इस मैच में टीम बनाने से पहले दोनों टीम की सारी जानकारी अच्छे से देख लें, जोकि इस पोस्ट में दी जा रही है।
SL-W vs WI-W परफॉरमेंस
दोनों टीम की परफॉरमेंस की बात की जाए तो श्रीलंका की महिला टीम बहुत अच्छी फॉर्म में चल रही है। क्योंकि इससे पहले इनके बीच में ODI सीरीज खेली गई थी और ये तीनों ही मैच SL-W ने ही जीते है। एक बात को अच्छे से जान लें कि इन तीनों ही मैच में WI-W के सारे विकेट गिरे है। इससे पता चलता है कि श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी के साथ गेंदबाज़ी भी बहुत अच्छी कर रही रही है।
SL-W vs WI-W मैच की पिच रिपोर्ट
श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज महिला T20 मैच महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर बैलेंस्ड पिच देखने को मिलती है यानी कि बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद मिलती है। अगर गेंदबाज़ी की बात की जाए तो यहां पर पेसर और स्पिनर दोनों को ही अच्छे विकेट मिलते है।
SL-W vs WI-W ड्रीम11 टीम का परडिक्शन
इस मैच की सारी जानकारी अच्छे से देखने के बाद अब एक बेहतरीन ड्रीम11 टीम बनानी है जो अच्छा प्रदर्शन कर सके। इसके लिए एक परडिक्टेड ड्रीम11 टीम बनाई है जिसमें सभी ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया है जो इस मैच में बहुत अच्छा कर सकते है।
SL-W vs WI-W कप्तान एंव उपकप्तान का सलेक्शन
इस मैच के लिए ड्रीम11 टीम तो बना ली है अब सही खिलाड़ी को कप्तान एंव उपकप्तान भी बना लेते है। यहां पर कुछ टॉप खिलाड़ियों के नाम दे रहा हूँ जो इस मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट्स दे सकते है। इस मैच में चमारी अट्टापट्टू, विश्मी राजपक्षे, कविशा दिलहारी, सचिनी निसानसाला, चेडियन नेशन और आलियाह एलीने को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
T20 World Cup: अफगानिस्तान के इन हीरो ने ऑस्ट्रेलिया को बनाया जीरो, ऑस्ट्रेलिया की राहें हुई मुश्किल
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।