SL-W vs WI-W Match Pitch Report: श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज महिला T20 मैच 28 जून को महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर ड्रीम11 टीम बना रहे है तो इस मैदान की पिच रिपोर्ट को अच्छे से देख लें। क्योंकि इससे आपको पिच के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी और टीम बनाने में भी आसानी होगी। पिच रिपोर्ट से खिलाड़ियों को सलेक्ट करने में बहुत मदद मिलती है।
महिंदा राजपक्षे स्टेडियम की पिच बैटिंग है या बॉलिंग
इस मैदान पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसका बोलबाला अधिक रहता है सबसे पहले यही जान लेते है। महिंदा राजपक्षे स्टेडियम की पिच संतुलित है यानी कि बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही अच्छी मदद मिलती है। इस मैदान पर सिर्फ 2 ही T20 मैच खेले गए है जिसमें स्कोर तो एवरेज ही बना है। इस मैदान एवरेज स्कोर 134 रन है।
पेसर या स्पिनर किसे ज्यादा मदद मिलती है
महिंदा राजपक्षे स्टेडियम की पिच पर पेसर या स्पिनर किसे ज्यादा विकेट मिलते है इसके बारे में भी पता होना चाहिए। क्योंकि इससे टीम बनाते समय गेंदबाज़ों के बीच कॉम्बिनेशन बनाने में आसानी होती है। इस पिच पर स्पिनर को अच्छी मदद मिलती है और वोपसर से अधिक विकेट भी निकालते है। लेकिन पेसर को भी अच्छे विकेट मिलते है।
महिंदा राजपक्षे में मौसम कैसा रहेगा
मैच में मौसम भी एक यहम फेक्टर रहता है इसलिए मौसम के बारे में जरूर पता होना चाहिए। इस मैदान पर बारिश लगने की 40% संभावना है और आसमान पर ज्यादतर बादल छाए रहंगे और बिजली भी चमक सकती है।
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।