SOB vs WEF Dream11 Prediction: द हंड्रेड पुरुष का 30वां मैच साउथर्न ब्रेव और वेल्श फायर के बीच में 14 अगस्त को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। इस मैच में टॉप रैंक की टीम बनाना चाहते है तो दोनों टीम की परफॉरमेंस, हेड 2 हेड और पिच रिपोर्ट जरूर देख लें जो आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी।
SOB vs WEF मैच की पेरफ़ॉर्मेन्स
दोनों टीम की परफॉरमेंस को देखा जाए तो साउथर्न ब्रेव पॉइंट टेबल पर दूसरे नंबर पर बना हुआ है और वेल्श फायर छठे नंबर पर बना हुआ है। इस सीजन में अभी तक साउथर्न ब्रेव ने 7 मैच खेले है जिसमें से 5 मैच जीते है और 2 मैच हारे है। वहीं वेल्श फायर ने भी 7 मैच खेले है जिसमें से सिर्फ 2 मैच जीते है, 4 मैच हारे है और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
SOB vs WEF मैच के हेड 2 हेड रिकॉर्ड
अगर इनके हेड 2 हेड रिकॉर्ड को देखा जाए तो अभी तक 7 बार इनका आमना सामना हुआ है जिसमें से 6 मैच साउथर्न ब्रेव ने और सिर्फ 1 मैच वेल्श फायर ने जीता है। इस सीजन भी इनके बीच एक मैच खेला गया है जिसे साउथर्न ब्रेव ने ही जीता है। इन रिकॉर्ड को देखकर पता चलता है कि इस मैच के ज्यादा जीतने के चान्सेस साउथर्न ब्रेव के ही है।
SOB vs WEF मैच की पिच रिपोर्ट
साउथर्न ब्रेव बनाम वेल्श फायर मैच यूटिलिटा बाउल साउथेम्प्टन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर बैलेंस्ड पिच देखने को मिलती है यानी कि बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद मिलती है। मैच से पहले हमें स्टेडिओं के सभी रिकॉर्ड देख लेने चाहिए क्योंकि इससे टीम बनाने में आसानी होती है। इस मैदान की डिटेल पिच रिपोर्ट देखने के लिए नीचे दी गयी पोस्ट पर क्लिक करें।
SOB vs WEF मैच की ड्रीम11 परडिक्शन

SOB vs WEF मैच के कप्तान एंव उपकप्तान
इस मैच में जेम्स विंस, कीरोन पोलार्ड, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, डेविड विल्ली और हैरिस रौफ को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
- SOB-W vs WEF-W Dream11 Prediction, आज के महिला मैच में ऐसे बनाएं टीम, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान – The Hundred Women’s 2024
- Trent Bridge Nottingham Pitch Report: ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम के मैदान की लेटेड पिच रिपोर्ट
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
