श्रीलंका बनाम इंडिया मैच में इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। इंडिया 240 रन बनाने में भी असमर्थ रही और 208 रन पर ही सिमट गई। श्रीलंका के दी महानायक बने इंडिया की हार का कारण, कोई नहीं टिक पाया इनके आगे।
श्रीलंका बनाम इंडिया 2nd ODI मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। जिसमें श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। इंडिया के लिए ये टारगेट कोई बड़ा नहीं था। क्योंकि उनके पास बहुत अच्छी बैटिंग है लेकिन श्रीलंका के गेंदबाज़ों की ऐसी आंधी आयी कि इंडिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया।
श्रीलंका को शुरु में ही पथुम निसन्का के रूप में एक बड़ा झटका लगा लेकिन उसके बाद अविष्का फरनेन्डो ने 40 और कुसल मेंडिस ने 30 रनों की पारी खेली। दुनिथ वेलालगे ने भी 39 और कमिन्दू मेंडिस ने 40 रनों की पारी खेली। वैसे श्रीलंका की तरफ से कोई बड़ी पारी नहीं आयी लेकिन सभी खिलाड़ी थोड़े थोड़े रन बनाते रहे और इंडिया को 240 रन का टारगेट मिला।
अगर गेंदबाज़ी की बात की जाए तो इंडिया की तरफ से सुंदर ने 3 और कुलदीप ने 2 विकेट लिए। वहीं अक्सर और सिराज को 1-1 विकेट मिला इंडिया के गेंदबाज़ों ने गेंदबाज़ी तो अच्छी की लेकिन बबल्लेबाजी में सिर्फ हिटमैन और गिल ही अच्छे रन बना पाए बाकी कोई भी श्रीलंका के गेंदबाज़ों के आगे नहीं टिक पाया।
इंडिया जब बलेबाजी करने आयी तो रोहित शर्मा ने 64 रनों की शानदार पारी खेली और गिल ने 35 रन बनाए। उसके बाद सिर्फ अक्सर ने 44 रन बनाए। बाकी कोई भी खिलाड़ी श्रीलंका के गेंदबाज़ों के आगे नहीं टिक पाया। अगर बाकी खिलाड़ी भी कुछ योगदान करते तो नतीजा कुछ और हो सकता था।
श्रीलंका की गेंदबाज़ी की बात की जाए तो सिर्फ 2 ही गेंदबाज़ों ने ने इंडिया की धज्जियां उड़ा दी। जेफ्री ने 10 ओवर में 33 रन देकर 6 विकेट चटकाए। इसके अलावा चरित असलंका जो एक बल्लेबाज है लेकिन पॉर्ट टाइम बॉलिंग भी करते है उन्होंने ने भी 3 विकेट चटकाए। इंडिया सिर्फ 208 रन ही बना पाई और 32 रन से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।