STA vs SCO Dream11 Prediction Today Match: मेलबर्न स्टार्स बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स मैच 13 दिसंबर को दोपहर 1:45 बजे मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। Dream11 टीम बनाने से पहले दोनों टीम के सारे स्टैट्स देख लो जिससे कि एक अच्छी रैंक लायी जा सकती है। क्योंकि एक बेहतरीन टीम बनाने के लिए परफॉर्मेंस और पिच रिपोर्ट का पता होना जरूरी है। ये सारी डिटेल यहां पर दे रहा हूँ मैच से पहले अच्छे से देख लीजिए।
STA vs SCO Performance
मेलबर्न स्टार्स और पर्थ स्कॉर्चर्स की परफॉर्मेंस को देखा जाए तो पिछले 5 मैच में से मेलबर्न स्टार्स ने एक भी मैच नहीं जीता है, वहीं पर्थ स्कॉर्चर्स ने सभी मैच जीते है। दोनों ही टीम ने इस लीग में अभी तक 1-1 मैच खेला है मेलबर्न स्टार्स उस मैच को जीत नहीं पाई थी और पर्थ स्कॉर्चर्स का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
STA vs SCO Head 2 Head
दोनों टीम के हेड 2 हेड रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो 21 बार इनका आमना सामना हुआ है जिसमें से 9 मैच मेलबर्न स्टार्स ने और 12 मैच पर्थ स्कॉर्चर्स ने जीते है। लेकिन अगर पिछले 10 मैच को देखा जाए तो स्टार्स ने सिर्फ 2 मैच और स्कॉर्चर्स ने 8 मैच जीते है। इससे पता चलता है कि स्कॉर्चर्स की टीम ज्यादा मजबूत है और इस मैच में उसी के जीतने के चान्सेस ज्यादा भी है।
STA vs SCO Pitch Report in Hindi
मैच से पहले मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच को अच्छे से समझ लीजिए कि इस पिच पर क्या हो सकता है। क्योंकि पिच रिपोर्ट से खिलाड़ियों को सलेक्ट करने में आसानी होती है और कप्तान एंव उपकप्तान को भी सलेक्ट करने में बहुत मदद मिलती है। पिच रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि पिच बैटिंग या है या बॉलिंग, पेसर या स्पिनर किसे ज्यादा वीकेट मिलते है। मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड की डिटेल पिच मैंने अलग से लिखी है जिसमें आपको सारे रिकॉर्ड्स मिल जाएंगे। इस स्टेडियम की पिच नीचे दी गयी पोस्ट में देख लें।
STA vs SCO Dream11 Team Prediction
मेलबर्न स्टार्स बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स मैच की सारी जानकारी ऊपर दे दी है अच्छे से देख लो। उसी के अनुसार इस मैच की टीम बनाई जाएगी। इस मैच के लिए प्लेयर की परफॉर्मेंस और पिच रिपोर्ट को देखते हुए 22 में से 11 को सलेक्ट कर लिया है। ये एक परडिक्टड़ टीम है इसमें टॉस के बाद बदलाव हो सकते है। क्योंकि फाइनल लाइनअप आने के बाद ही फाइनल ड्रीम11 टीम बनती है।
STA vs SCO Captain and Vice Captain
इस मैच की Dream11 टीम बना ली है अब हमें सलेक्ट करना है कप्तान एंव उपकप्तान और यही दो खिलाड़ी सबसे ज्यादा पॉइंट देते है। कप्तान को दोगुना एवं उपकप्तान को डेढ़ गुना पॉइंट मिलते है इसलिए इनका सलेक्शन बहुत ही ध्यान से करना चाहिए। STA vs SCO मैच में स्टीफन एस्किनाज़ी, कूपर कोनोली, जोश इंग्लिस, एंड्रयू टाई, सैम हार्पर और मार्कस स्टोइनिस को कप्तान एवं उपकप्तान बनाया जा सकता है।
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
ये भी पढ़ें:
- Harare Sports Club Pitch Report: जानिए हरारे स्पोर्ट्स क्लब पिच का मिजाज, बल्लेबाजों का चलेगा बल्ला या गेंदबाज करेंगे हल्ला
- अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- St George’s Park Gqeberha Pitch Report: जानिए सेंट जॉर्ज पार्क गक़ेबरहा पिच का मिजाज, बल्लेबाज बरसाएंगे रन, या गेंदबाज लगाएंगे विकेट की झड़ियाँ
- Sharjah Cricket Stadium Pitch Report: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट
- Adelaide Oval Pitch Report: जानिए एडिलेड ओवल पिच का मिजाज, बल्लेबाज या गेंदबाज किसकी उड़ेंगी धज्जियां