STA vs SIX Dream11 Prediction: जानिए आज के मैच की सटीक जानकारी, इस तरह से बनाएं Dream11 टीम, इस खिलाड़ी को बनाएं कपटन एंव उपकप्तान – Australian T20 Big Bash League

STA vs SIX Dream11 Prediction: मेलबर्न स्टार्स बनाम सिडनी सिक्सर्स मैच 6 जनवरी को दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आज इस मैच की Dream11 परडिक्शन करने वाला हूँ और साथ इस मैच की सारी डिटेल भी यहां पर देने वाला हूँ जिसकी मदद से आप खुद भी एक बेहतरीन टीम बना सकते है।

STA vs SIX  Performance

मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स की परफॉर्मेंस को देखा जाए तो दोनों ही टीम काफी अच्छी फॉर्म में चल रही है। अभी तक इस सीजन में मेलबर्न स्टार्स ने 7 मैच खेलें है जिसमें से 4 मैच जीते है और 3 मैच हारे है। वहीं सिडनी सिक्सर्स ने भी 7 मैच खेले है जिसमें से 3 मैच जीते है, 2 मैच हारे है और 2 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए थे।

STA vs SIX Head 2 Head

अब दोनों टीम के हेड 2 हेड रिकॉर्ड भी देख लेते है ताकि टीम बनाने में थोड़ी और आसानी हो जाए। अभी तक दोनों टीम के बीच 21 हेड 2 हेड मैच खेले गए है जिसमें से सिर्फ 7 मैच मेलबर्न स्टार्स ने जीते है और 13 मैच सिडनी सिक्सर्स ने जीते है, वहीं एक मैच ड्रॉ हो गया था। इस सीजन में भी दोनों के बीच मे एक मैच खेला जा चुका है जिसे मेलबर्न स्टार्स ने जीत लिया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

STA vs SIX Pitch Report in Hindi

मेलबर्न स्टार्स बनाम सिडनी सिक्सर्स मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। वैसे तो इस मैदान पर बैटिंग पिच देखने को मिलती है लेकिन अगर पिछले 2 मैच को देखा जाए तो बॉलिंग पिच देखने को मिली है। पिछले 2 मैच में 101 और 97 स्कोर बना है, ये दोनों मैच चेस भी हो गए थे। इस मैदान की डिटेल पिच रिपोर्ट देखना चाहते है तो नीचे दी गयी पोस्ट पर क्लिक करें, जिसमें की इस स्टेडियम के सारे रिकॉर्ड दिए गए है।

STA vs SIX Dream11 Team Prediction

मेलबर्न स्टार्स बनाम सिडनी सिक्सर्स मैच की पिच रिपोर्ट और दोनों टीम की परफॉर्मेंस हमने देख ली है। उसी के अनुसार यहां पर एक प्रेडिक्टेड Dream11 टीम दे रहा हूँ। वैसे पिच रिकॉर्ड्स को देखते हुए ऐसा लगता है की इस मैच के चेस होने के ज्यादा चान्सेस है तो उसके अनुसार टॉस के बाद टीम में कुछ बदलाव जरूर कर लेना।

STA vs SIX Dream11 Prediction: जानिए आज के मैच की सटीक जानकारी, इस तरह से बनाएं Dream11 टीम, इस खिलाड़ी को बनाएं कपटन एंव उपकप्तान - Australian T20 Big Bash League
STA vs SIX Dream11 Prediction: जानिए आज के मैच की सटीक जानकारी, इस तरह से बनाएं Dream11 टीम, इस खिलाड़ी को बनाएं कपटन एंव उपकप्तान – Australian T20 Big Bash League

STA vs SIX Captain and Vice Captain

मेलबर्न स्टार्स बनाम सिडनी सिक्सर्स मैच के लिए Dream11 टीम तो बना ली है अब ऐसे खिलाड़ी को कप्तान एंव उपकप्तान बनाना है जोकि इस मैच में अच्छा कर सके। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल, ब्यू वेबस्टर, जोश फिलिप, जैक एडवर्ड्स, बेन द्वारशुइस और हारिस रौफ को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।