STR vs STA Dream11 Prediction: एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम मेलबर्न स्टार्स मैच 31 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे एडिलेड स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में ड्रीम11 टीम बनाने से पहले दोनों टीम की परफॉर्मेंस और पिच रिपोर्ट को अच्छे से देख लो ताकि एक बेहतरीन टीम बनाई जा सके। क्योंकि दोनों टीम के सारे स्टैट्स देखने के बाद ही बेहतरीन टीम बनाई जा सकती है।
STR vs STA Performance
सबसे पहले दोनों टीम की परफॉर्मेंस को देख लेते है ताकि पता चल सके कि कौन सी टीम ज्यादा अच्छी फॉर्म में चल रही है। इस लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 4 मैच खेले है जिसमे से 1 मैच जीता है, 2 मैच हारे है और 1 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं मेलबर्न स्टार्स ने 5 मैच खेले है जिसमे से 2 मैच जीते है और 3 मैच हारे है। इससे पता चलता है कि अभी तक दोनों टीम की परफॉर्मेंस इस सीजन में कुछ खास नहीं रही है।
STR vs STA Head 2 Head
अब दोनों टीम की हेड 2 हेड परफॉर्मेंस को भी देख लेते है ताकि पता चल सके कि इनका एक-दूसरे के खिलाफ कैसा प्रदर्शन रहता है। अभी तक दोनों टीम का 17 बार आमना-सामना हुआ है जिसमें से एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 8 मैच और मेलबर्न स्टार्स 9 मैच जीते है। इससे पता चलता है कि ये दोनों टीम का एक दूसरे के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन करती है और इस मैच को कोई भी टीम जीत सकती है।
STR vs STA Pitch Report in Hindi
एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम मेलबर्न स्टार्स मैच एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले एक बार इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट को जरूर देख लें, क्योंकि पिच रिपोर्ट से खिलाड़ियों को सलेक्ट करने में बहुत मदद मिलती है। एडिलेड ओवल स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट देखने के लिए नीचे दी गयी पोस्ट पर क्लिक करें। इसमें इस स्टेडियम के बारे में सारी जनकरी और सारे रिकॉर्ड दिए है।
STR vs STA Dream11 Team Prediction
एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम मेलबर्न स्टार्स मैच में Dream11 टीम बनाने से पहले जो ऊपर जनकरी दी है वो अच्छे से देख लो। फिर उसी के बाद खिलाड़ियों का सलेक्शन करे, मैंने खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को देखते हुए इन 11 खिलाड़ी को सलेक्ट किया है। इस टीम में कोई बदलाव करना हो तो टॉस के बाद कर सकते है।
विकेट कीपर: सैम हार्पर
बल्लेबाज: क्रिस लीन, हिल्टन कार्टराईट
ऑल-राउंडर: मैथ्यू शॉर्ट, डी’आर्की शॉर्ट, जेमी ओवरटन, ग्लेन मैक्सवेल, ब्यू वेबस्टर
गेंदबाज: हैरिस रौफ, डेविड पायने, उस्मान मीर
STR vs STA Captain and Vice Captain
Dream11 टीम बनाने के बाद अब बारी आती है कप्तान एंव उपकप्तान को सलेक्ट करने की, इनका सलेक्शन बहुत ही ध्यान से करना चाहिए। क्योंकि कप्तान एंव उपकप्तान ही सबसे ज्यादा पॉइंट्स देते है। इस मैच में मैथ्यू शॉर्ट, डी’आर्की शॉर्ट, क्रिस लिन, जेमी ओवरटन, ग्लेन मैक्सवेल और हैरिस रौफ को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
- आज का आईपीएल मैच: लाइव कैसे देखें, कहाँ खेला जाएगा, आईपीएल की सभी टीम
- IPL Ka Baap Kaun Hai: IPL का बाप कौन है MI, GT या फिर CSK
- Moosa Cricket Stadium Pitch Report: मूसा क्रिकेट स्टेडियम पिच कैसी है बैटिंग या बॉलिंग
- Malek Cricket Ground 1 Ajman Pitch Report: T10 मैच से पहले जानिए मालेक क्रिकेट ग्राउंड 1 अजमान की पिच रिपोर्ट
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।