STR vs THU Dream11 Prediction Today Match: एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम सिडनी थंडर्स मैच 19 दिसंबर को दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इस मैच में क्या आप भी Dream11 टीम बनाने वाले है तो इससे पहले इस मैच के सारे स्टैट्स देख लो जिससे कि टीम बनाना आसान हो जाए और एक बेहतरीन टीम बनाई जा सकती है। क्योंकि अगर टॉप रैंक लानी है तो मैच से लेकर पिच तक सारे स्टैट्स पता होना बहुत जरूरी है।
STR vs THU Performance
दोनों टीम परफॉर्मेंस को देखा जाए तो पिछले 5 मैच में से STR ने एक भी मैच नहीं जीता है वहीं THU ने सिर्फ 2 मैच जीते है। वहीं इस लीग में अभी STR ने एक भी मैच खेला है लेकिन वो बारिश की वजह से शुरू ही नहीं हो पाया था और THU ने भी एक ही मैच खेला है जिसमें वो जीत नहीं पाई थी। इस मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर्स की पूरी कोशिश रहेगी जीतने की ताकि इस लीग की पहली जीत को अपने नाम कर सके।
STR vs THU Head 2 Head
अब एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर्स की हेड 2 हेड स्टैट्स को भी देख लेते है की ये दोनों टीम एक दूसरे में खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है। अभी तक दोनों टीम का 19 बार आमना सामना हुआ है जिसमें से 10 मैच STR ने और 9 मैच THU ने जीते है। इससे पता चलता है कि दोनों ही टीम एक दूसरे के खिलाफ अच्छा खेलती है और इस मैच को कोई भी टीम जीत सकती है।
STR vs THU Today Match Pitch Report
STR vs THU मैच एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मैदान पर बैटिंग पिच देखने को मिलती है जहां पर अच्छा स्कोर बनाया जा सकता है। इस मैदान की डिटेल पिच रिपोर्ट के ऊपर मैंने अलग से एक आर्टिकल लिखा है जिसमें पिच की सारी जानकारी और स्टैट्स को अच्छे से बताया है। उस पोस्ट का लिंक नीचे दे रहा हूँ डिटेल पिच रिपोर्ट वहां से देख लीजिए।
STR vs THU Dream11 Prediction
दोनों टीम के स्टैट्स और पिच रिपोर्ट को अच्छे से नहीं देखा तो देख लीजिए क्योंकि तभी एक बेहतरीन Dream11 टीम बनाई जा सकती है। इस मैच के लिए दोनों टीम के 22 खिलाड़ियों में से हमें बेस्ट 11 को सलेक्ट करना है जो इस मैच में अच्छा कर सकते है। मैंने इन प्लेयर को सलेक्ट किया है टॉस के बाद इसमें बदलाव होने के कम ही चान्सेस है। ये एक सुरक्षित टीम है अगर रैंक 1 लाना है तो कुछ रिस्क जरूर ले लेना।
STR vs THU Captain and Vice Captain
STR vs THU मैच के लिए Dream11 टीम तो बन ली है अब बेस्ट कप्तान एंव उपकप्तान का सलेक्शन करना है जो इस मैच में बहुत अच्छा कर सकते है। क्योंकि यही दो खिलाड़ी खिलाड़ी सबसे ज्यादा अहम है टॉप रैंक के लिए, इसलिए इनका सलेक्शन बहित ही रिसर्च के साथ करें। इस मैच में एलेक्स कैरी, एलेक्स हेल्स, ट्रैविस हेड, डेनियल सैम्स, तनवीर सांघा, वेस एगर और डेविड पायने में से किसी को भी कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
- Eden Park Auckland Pitch Report: जानिए ईडन पार्क ऑकलैंड पिच का मिजाज, बरसेंगे रन या उड़ेंगी धज्जियां
- CSK Ka Baap Kaun Hai: जानिए चेन्नई सुपर किंग्स का बाप कौन है
- Today Match Pitch Report: आज के मैच की पिच रिपोर्ट
- St George’s Park Gqeberha Pitch Report: जानिए सेंट जॉर्ज पार्क गक़ेबरहा पिच का मिजाज, बल्लेबाज बरसाएंगे रन, या गेंदबाज लगाएंगे विकेट की झड़ियाँ
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।