SUNE vs DSG Dream11 Prediction: आज के T20 मैच में इस तरह से टीम बनाएं, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान

SUNE vs DSG Dream11 Prediction: सनराइज ईस्टर्न केप बनाम डरबन सुपर जायंट्स मैच 13 जनवरी को रात 9 बजे सेंट जॉर्ज पार्क गक़ेबरहा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को स्पोर्ट्स 18 और जिओ सिनेमा पर लाइव देखा जा सकता है। टीम बनाने से पहले दोनों टीम की परफॉर्मेंस और पिच रिपोर्ट को अच्छे से देख लें।

SUNE vs DSG Performance

दोनों टीम की परफॉर्मेंस को देखा जाए तो इस सीजन में अभी तक 1-1 मैच खेला है। सनराइज ईस्टर्न केप का वो मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था और डरबन सुपर जायंट्स ने उस मैच को जीत लिया था। वहीं अगर पिछले 5 मैच को देखा जाए तो दोनों ही टीम ने 3-3 मैच जीते है।

SUNE vs DSG Head 2 Head

दोनों टीम की हेड 2 हेड परफॉर्मेंस को देखा जाए तो अभी तक सिर्फ एक ही मैच खेला गया है और उस मैच को सनराइज ईस्टर्न केप ने जीता है। SUNE ने उस मैच में 2 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए थे और DSG सिर्फ 86 रन ही बना पाई थी। इस सीजन में ये इन दोनों के बीच खेला जाने वाला पहला मैच है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUNE vs DSG Pitch Report in Hindi

सनराइज ईस्टर्न केप बनाम डरबन सुपर जायंट्स मैच सेंट जॉर्ज पार्क गक़ेबरहा स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले इस स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट को अच्छे से देख लीजिए क्योंकि उससे पिच के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है। सेंट जॉर्ज पार्क गक़ेबरहा स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट देखने के लिए नीचे दी गयी पोस्ट पर क्लिक करें, इसमें इस स्टेडियम के सारे रिकॉर्ड दिए गए है।

SUNE vs DSG Dream11 Team Prediction

सनराइज ईस्टर्न केप बनाम डरबन सुपर जायंट्स मैच में Dream11 टीम बनाने से पहले अच्छे से रिसर्च कर लें तभी टीम बनाए। दोनों टीम के 22 खिलाड़ियों में से 11 ऐसे खिलाड़ियों को सलेक्ट करना है जोकि इस मैच में बहुत अच्छा परफॉर्मेंस कर सके। दोनों टीम के प्लेयर की परफॉर्मेंस और पिच रिपोर्ट को देखते हुए एक परडिक्टेड Dream11 टीम दे रहा हूँ। उसमें अगर कोई बदलाव करना हो तो टॉस के बाद लाइन अप देखने के बाद ही करें।

SUNE vs DSG Dream11 Prediction: आज के T20 मैच में इस तरह से टीम बनाएं, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान
SUNE vs DSG Dream11 Prediction: आज के T20 मैच में इस तरह से टीम बनाएं, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान

SUNE vs DSG Captain and Vice Captain

इस मैच के Dream11 टीम तो बना ली है अब ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाना है जोकि की बहुत ही ज्यादा अच्छा परफॉर्म कर सके। यहां पर कुछ बेस्ट प्लेयर के नाम दे रहा हूँ जोकि इस मैच में बहुत अच्छा कर सकते है। इस मैच में क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन, एडम रॉसिंगटन, डेविड मलान, एडेन मार्कराम, मार्को जानसन और वियान मुल्डर को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।