सदरलैंड के 50 रन, 2 विकेट से पहुंचे जीत के करीब, बेन के 3 विकेट, स्मिथ के 61 रन ने दिलाई जीत

आज ऑस्ट्रेलियन T20 बैश लीग का दूसरा मैच सिडनी सिक्सर्स बनाम मेलबोर्न रेनेगेड्स के बीच खेला गया। इस मैच में दोनों टीम के बीच एक मुकाबला देखने को मिला और सिडनी सिक्सर्स ने इस मैच को 8 रन से जीत लिया। इस मैच में दोनों ही टीम का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा। दोनों ही टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाज़ी से अच्छा प्रदर्शन किया।

सिडनी सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाएं। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई मेलबोर्न रेनेगेड्स 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 167 ही रन पाई। इस मैच में मेलबोर्न रेनेगेड्स ने जीतने की पूरी कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाई।

सदरलैंड के 50 और 2 विकेट ने जीत के करीब पहुंचाया

सदरलैंड ने पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए। फिर जब बल्लेबाजी करने आए तो नाबाद 51 रन बनाए। सदरलैंड ने अंतिम ओवर में 1 छक्का भी लगाया फिर भागकर 2-2 रन भी लिए और स्ट्राइक भी अपने पास रखी। अंतिम 2 गेंदों में 10 रन चाहिए थे उस समय सदरलैंड ने छक्का और चौका लगाने की पूरी कोशिश की ताकि अपनी टीम को जीत दिला सके लेकिन कामयाब नहीं हुए। सदरलैंड ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाज़ी की जिसकी तारीफ बनती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्मिथ के 61 रन और बेन के 3 विकेट ने दिलाई जीत

स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार 61 रन बनाए जोकि सिडनी सिक्सर्स की जीत के लिए बहुत ही ज्यादा अहम रहे। स्मिथ ने 42 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 61 रन बनाए। जब सिडनी की टीम बॉलिंग करने आयी तो बेन ने 4 ओवर में 235 रन देकर 3 विकेट चटकाए। बेन थडोए से महंगे साबित हुए लेकिन अंतिम ओवर भी वही करवा थे। अंतिम ओवर में बेन ने 1 विकेट चटकाया।

दोनों टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। मोइसेस ने 40 और जोश फिलिपि ने 29 रन बनाए, वहीं सीन अब्बोट, जैक्सन और स्टीव ने 1-1 विकेट लिए। मेलबॉर्न की तरफ से जैक ने 48 और फिंच ने 33 रन बनाए, गेंदबाज़ी में जम्पा ने 2 और केन रिचर्डसन ने 1 विकेट लिया।