SYL vs CCH Dream11 Prediction: सिलहट स्ट्राइकर्स बनाम चैटोग्राम चैलेंजर्स मैच 29 जनवरी को दोपहर 1 बजे सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में बहुत अच्छी टीम बनाने के लिए दोनों टीम की परफॉर्मेंस और पिच रिपोर्ट को देखना जरूरी है, उससे मैच के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है।
SYL vs CCH Performance
दोनों टीम की परफॉर्मेंस को देखा जाए तो चैटोग्राम चैलेंजर्स बहुत ही अच्छी फॉर्म में चल रही है वहीं सिलहट स्ट्राइकर्स बहुत ही खराब फॉर्म में चल रही है। अभी तक इस सीजन में SYL ने 3 मैच खेले है और तीनों ही मैच हारे है। दूसरी तरफ CCH ने 4 मैच खेले है जिसमें से 3 मैच जीते है और एक मैच हारा है।
SYL vs CCH Head 2 Head
सिलहट स्ट्राइकर्स और चैटोग्राम चैलेंजर्स के हेड 2 हेड रिकॉर्ड को भी देख लेते है ताकि पता चल सके कि इनका एक दूसरे के खिलाफ कैसा प्रदर्शन रहता है। पिछले 9 मैच में से 4 मैच SYL ने और 5 मैच CCH ने जीते है। हेड 2 हेड रिकॉर्ड तो दोनों टीम के ठीक ही है। इस सीजन में भी इनके बीच एक मैच खेला गया है जिसे CCH ने जीत लिया था। वैसे भी इस सीजन में CCH बहुत ही ज्यादा अच्छी फॉर्म में चल रही है इस बात को ध्यान में रखकर ही टीम बनाएं।
SYL vs CCH Probable Playing 11
SYL: नजमुल हुसैन शांतो, मोहम्मद मिथुन, समित पटेल, जाकिर हसन, यासिर अली चौधरी, बेन कटिंग, मशरफे मुर्तजा, रयान बर्ल, तंजीम साकिब, रेजाउर रहमान राजा, रिचर्ड नगारवा
CCH: तंजीद हसन, अविष्का फर्नांडो, इमरान उज्जमान, शहादत हुसैन, नजीबुल्लाह-जरदान, कर्टिस कैंपर, शुवागाता होम, निहदुज्जमां, शोहिदुल इस्लाम, अल-अमीन हुसैन, बिलाल-खान
SYL vs CCH Pitch Report in Hindi
सिलहट स्ट्राइकर्स बनाम चैटोग्राम चैलेंजर्स मैच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले इस स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट जरूर देख लें, जिससे पिच के बारे में काफी कुछ पता चल जाएगा और प्लेयर्स को सलेक्ट करने में भी आसानी होगी। सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट देखने के लिए नीचे दी गयी पोस्ट पर क्लिक करें। इसमें इस स्टेडियम के सारे रिकॉर्ड मिल जाएंगे, टीम बनाने से पहले जरूर देख लें।
SYL vs CCH Dream11 Team Prediction
इस मैच में सभी रिकॉर्डस को देखते हुए एक Dream11 टीम बनाई है। इस टीम में ऐसे प्लेयर को शामिल किया है जोकि इस मैच में बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस कर सकते है।

विकेट कीपर: मोहम्मद मिथुन
बल्लेबाज: अविष्का फर्नांडो, नजीबुल्लाह-जरदान, तंजीद हसन
ऑल राउंडर: बेन कटिंग, कर्टिस कैंपर, समित पटेल
गेंदबाज: रिचर्ड नगारवा, अल-अमीन हुसैन, शोहिदफुल इस्लाम, निहदुज्जमां
SYL vs CCH Captain and Vice Captain
सिलहट स्ट्राइकर्स बनाम चैटोग्राम चैलेंजर्स मैच के लिए Dream11 टीम तो बन गयी है। अब सही खिलाड़ी को कप्तान एंव उपकप्तान बनाना है जोकि की इस मैच में बहुत ही अच्छा परफॉर्म कर सके। ऐसे ही बेस्ट प्लेयर्स के नाम यहां पर दे रहा हूँ जोकि इस मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट दे सकते है। इस मैच में समित पटेल, रिचर्ड नगारवा, अविष्का फर्नांडो, कर्टिस कैंपर, अल-अमीन हुसैन और शोहिदफुल इस्लाम को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
- Newlands Cricket Ground Pitch Report: जानिए न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड की सटीक जानकारी, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका हो जलवा
- Today Match Pitch Report: आज के मैच की पिच रिपोर्ट
- CSK Ka Baap Kaun Hai: जानिए चेन्नई सुपर किंग्स का बाप कौन है
- IPL Ka Baap Kaun Hai: IPL का बाप कौन है MI, GT या फिर CSK
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
