Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report: सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सिलहट, बांग्लादेश में स्थित है। इस स्टेडियम को सिलहट स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है, इससे पहले इसे सिलहट डिवीजनल स्टेडियम के नाम से जाना जाता था। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में यह मैदान सिलहट स्ट्राइकर्स का घरेलू मैदान है। आज इस स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट देने वाला हूँ जिसमें की इस मैदान के सारे रिकॉर्ड्स को बताया है।
Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report in Hindi
सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर पेसर या स्पिनर किसे अच्छे अच्छे विकेट मिलते है ये मैच से पहले काफी ज्यादा सर्च किया जाता है तो सबसे पहले इसके बारे में ही जान लेते है। इस मैदान पर पेसर को स्पिनर के मुकाबले बहुतअच्छी मदद मिलती है और वो उनसे ज्यादा विकेट भी निकालते है। वहीं स्पिनर की बात की जाए तो उन्हें भी इस पिच पर अच्छे विकेट मिल जाए है लेकिन पेसर से कम ही मिलते है। पिछले 10 मैच को देखा जाए तो इस मैदान पर 58% विकेट पेसर ने और 42% विकेट स्पिनर ने लिए है।
Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report – Batting or Bowling Pitch
सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बैलेंस्ड है यानी कि इस मैदान पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही अच्छी मदद मिलती है लेकिन इस मैदान पर कई बार अच्छा स्कोर भी देखने को मिल जाता है। अगर गेंदबाज़ी की बात की जाए तो इस पिच पर ज्यादातर हर मैच में 10 से ज्यादा ही विकेट गिरते है। ऐसा बहुत कम देखा गया गया है किसी मैच में 10 से कम विकेट गिरे हो। इस मैदान पर BPL में पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 150 रन है।
अगर T20 इंटरनेशनल मैच की बात की जाए तो सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 152 रन और दुसरी पारी का एवरेज स्कोर 144 रन है। वहीं महिला T20 इंटरनेशनल मैच में पहली पारी का एवरेज स्कोर 117 रन और दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 77 रन है।
Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report – Highest and Lowest Score
सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम में कितना स्कोर बनाया जा सकता है अब इसके बारे में भी जान लेते है। BPL में अभी तक का उच्च्तम स्कोर 214 रन बना है जिसे चैटोग्राम चैलेंजर्स ने खुलना टाइगर्स के खिलाफ बनाया है और न्यूनतम स्कोर 68 रन बना है जिसे सिलहट स्ट्राइकर्स ने कोमिला विक्टोरियन के खिलाफ बनाया है।
T20I: इस मैदान पर T20 इंटरनेशनल मैच में अभी तक का उच्च्तम स्कोर 210 रन बना है जिसे श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया है और न्यूनतम स्कोर 116 रन बना है जिसे यूनाइटेड अरब अमीरात ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया है।
T20W: सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर महिला मैच में अभी तक का उच्च्तम स्कोर 181 रन बना है जिसे इंडिया ने मलेशिया के खिलाफ बनाया है और न्यूनतम स्कोर 33 रन बना है जिसे मलेशिया ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया है।
Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report – Win 1st Batting or Bowling
सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बैटिंग और बॉलिंग करने वाली टीम में से किस टीम ने ज्यादा मैच जीते है। इसके बारे में भी पता होना जरूरी है जिससे कि मैच के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है। इस मैदान पर BPL लीग के 47 मैच खेले गए है जिसमें से 24 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 22 मैच पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है। एक मैच ड्रॉ हो गया था फिर उसका फैसला सुपर ओवर से हुआ था।
सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम में 10 इंटरनेशनल T20 मैच खेले गए है जिसमें से 9 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते है और सिर्फ एक मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है। अगर महिला T20 मैच की बात की जाए तो 25 मैच खेले गए है जिसमें से 76 प्रतिशत मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 24 प्रतिशत मैच पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है।
Sylhet International Cricket Stadium Stats, BPL T20 Records
Location: Sylhet, Bangladesh
Capacity: 18500
1s Inning Average Score: 158
2nd Inning Average Score: 145
Highest Score: 214-4
Lowest Score: 68-10
Highest Chased: 213-3
Lowest Defended: 128-9
Total Match: 47
Win 1st Batting: 24
Win 1st Bowling: 22
Super Over: 1
Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report – T20 International Record
1s Inning Average Score: 152
2nd Inning Average Score: 144
Highest Score: 210-4
Lowest Score: 116-9
Highest Chased: 193-4
Lowest Defended: 210-4
Total Match: 10
Win 1st Batting: 1
Win 1st Bowling: 9
Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report – T20W International Record
1s Inning Average Score: 117
2nd Inning Average Score: 77
Highest Score: 181-4
Lowest Score: 33-10
Highest Chased: 117-6
Total Match: 25
Win 1st Batting: 76%
Win 1st Bowling: 24%
ये भी पढ़ें:
- M. Chinnaswamy Stadium Pitch Report: जानिए एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच का हाल, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन होगा बेहाल
- Rawalpindi Cricket Stadium Pitch Report: जानिए रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पिच का मिजाज, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन करेगा मैदान पर राज
- National Stadium Karachi Pitch Report: जानिए नेशनल स्टेडियम कराची पिच का हाल, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन होगा बेहाल
- CSK Ka Baap Kaun Hai: जानिए चेन्नई सुपर किंग्स का बाप कौन है
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।