TEX vs LAS Dream11 Prediction, जानिए आज के मैच पिच का हाल, ऐसे बनाएं ड्रीम11 टीम – USA T20 Cricket League

TEX vs LAS Dream11 Prediction: USA क्रिकेट लीग का दूसरा मैच टेक्सास बनाम लॉस एंजिल्स 6 जुलाई को सुबह 6 बजे खेला जाएगा। ये दोनों टीम का पहला मैच है टीम बनाने से पहले इनके बारे में अच्छी तरह से जान लीजिए। इसके साथ ही आपको डिटेल पिच रिपोर्ट भी मिकने वाली है उसे जरूर देखें जिससे कि टीम बनाने में बहुत मदद मिलेगी।

TEX vs LAS की परफॉरमेंस

ये दोनों टीम का पहला मैच है इसलिए इन दोनों टीम की पिछले साल की परफॉरमेंस देख लेते है जिससे कि पता चल सके कि कौन सी टीम ज्यादा अच्छा खेलती है। अगर दोनों टीम के पिछले 5 मैच को देखा जाए तो TEX ने 5 में से 2 मैच जीते है और LAS ने 5 में से सिर्फ 1 ही मैच जीता है। इससे पता चलता है कि पिछले साल इन दोनों ही टीम की परफॉरमेंस कुछ ख़्स नहीं रही है।

TEX vs LAS के हेड 2 हेड रिकॉर्ड

दोनों टीम की परफॉरमेंस तो देख ली है अब इनके हेड 2 हेड भी देख लेते है जिससे कि टीम बनाने में कुछ और मदद मिल जाएगी। इन दोनों टीम के बीच में सिर्फ एक ही हेड 2 हेड मैच खेला गया है जिसमें TEX ने बहुत ही शानदार जीत हासील की थी। TEX ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए थे और LAS 10 की पूरी टीम 112 रन पर ही सिमट गई थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TEX vs LAS मैच की पिच रिपोर्ट

टेक्सास बनाम लॉस एंजिल्स मैच ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां पर बैटिंग फ्रेंडली पिच देखने को मिलती है यानी कि बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है और वो एक अच्छा स्कोर बना सकते है। अगर इस स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट देखना चाहते है तो नीचे दी गयी पोस्ट पर क्लिक करें जिसमें आपको सभी रिकॉर्ड मिल जाएंगे।

Grand Prairie Stadium Pitch Report: जानिए ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम की पिच का हाल, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन ढायेगा कहर

TEX vs LAS की ड्रीम11 टीम

TEX vs LAS Dream11 Prediction, जानिए आज के मैच पिच का हाल, ऐसे बनाएं ड्रीम11 टीम - USA T20 Cricket League
TEX vs LAS Dream11 Prediction, जानिए आज के मैच पिच का हाल, ऐसे बनाएं ड्रीम11 टीम – USA T20 Cricket League

TEX vs LAS के ड्रीम11 कप्तान एंव उपकप्तान

इस मैच में कप्तान एंव उपकप्तान किस खिलाड़ी को बनाएं अगर आप भी यही सोच रहे है तो ऑल राउंडरके साथ जाना सुरक्षित रहेगा। लेकिन अगर बल्लेबाज के साथ जाना चाहते है तो डेविड मिलर या फिर डीवोन कॉन्वे जैसे खिलाड़ियों के साथ जा सकते है। अगर गेंदबाज़ी की बात की जाए तो नवीन अल-हक और गेराल्ड कोएट्जी जैसे खिलाड़ियों के साथ जा सकते है। ऑल राउंडर में सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और मार्कस स्टोइनिस के साथ जा सकते है।

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।