Dream11 पर टीम बनाकर तो हर कोई खेलता है लेकिन बहुत सारे लोगों को यही नहीं पता कि कप्तान और उप कप्तान किसे बनाना है। क्योंकि अगर आपने कप्तान और उप कप्तान बनाना सीख लिया तो समझो आपको 60 से 70 प्रतिशत काम हो गया। आपने देखा होगा जिसके कप्तान और उप कप्तान सही बने होते है उसी का रैंक 1 आता है। आपने ये भी देखा होगा अगर कप्तान और उपकप्तान सही हो तो अगर एक या दो खिलाड़ी न भी चले तो भी रैंक 1 आ जाता है।
Dream11 पर कप्तान और उप कप्तान बनाने का सही तरीका
- Dream11 पर कप्तान और उपकप्तान बनाने के लिए आपको कुछ चीज़ों का हमेशा ध्यान रखना होगा, जिससे कि कप्तान और उप कप्तान हमेशा सही बने।
- सबसे पहले पिच रिपोर्ट देखना है कि पिच रिपोर्ट कैसा है? पिच या तो बॉलर को मदद करेगी या बल्लेबाज को या फिर बैलेंस्ड पिच होती है जिसमें दोनों को मदद मिलती है।
- अगर बॉलिंग पिच है तो देखो किस बॉलर को ज्यादा मदद मिलती है, पेसर्स या फिर स्पिनर्स। अगर पेसर्स को ज्यादा मदद मिलती है तो आपको प्लेइंग 11 में बेस्ट पेसर्स देखने है कौन से है। अगर स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती है तो प्लेइंग 11 में सबसे अच्छे स्पिनर्स के बारे में पता होना चाहिए।
- वहीं अगर बैटिंग पिच है तो देखो कौन से बल्लेबाज है जो अच्छी बैटिंग करते है और जो अच्छा स्कोर बना सकते है। ये सब आपको पता होना चाहिए।
- अगर बैलेंस्ड पिच है तो देखो कौन से ऐसे ऑल राउंडर है जो बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग भी अच्छी करते है। ये सब आपको पता होना चाहिए।
- अगर आपको नहीं पता कि कौन सा बॉलर अच्छा है और कौन सा बल्लेबाज अच्छा है तो तुक्का न लगाएं। खिलाड़ियो के पिछले रिकॉर्ड देख लें। आपको पिछले 5 से 10 मैच के रिकॉर्ड देखने है और जो ज्यादा मैच में अच्छा परफॉर्म कर रहा है उसकी लिस्ट बना लो।
- ये सारी जानकारी आपको पहले ही नोट करके रखनी है। मैच से आधा घण्टा पहले फाइनल पिच रिपोर्ट और फाइनल प्लेइंग11 आ जाती है।
- जैसे ही प्लेइंग11 आती है जो आपको बताया है वैसे ही खिलाड़ियों को अपनी Dream11 में चुन लें और जो सबसे अच्छा करते हों उन्हें कप्तान और उप कप्तान बना दें।
- अगर बैटिंग पिच है तो बल्लेबाज को और अगर बॉलिंग पिच है तो बॉलर को और अगर बैलेंस्ड पिच है तो ऑल राउंडर को कप्तान और उप कप्तान बनाएं।
- कप्तान और उप कप्तान का चयन करने से पहले उसका परफॉर्मेंस जरूर देख ले जो लगातर अच्छा करता आया हो उसे ही बनाएं।
- अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखते है तो आप बहुत आसानी से एक अच्छे कप्तान और उप कप्तान को अपनी Dream11 टीम में बना पाएंगे।
इस तरह से आप Dream11 टीम बनाते है तो रैंक 1 जरूर आएगा। अगर आप एक से ज्यादा टीम बनाते है तो आपको और ज्यादा फायदा होने वाला है। क्योंकि उसमें जीतने के चान्सेस बढ़ जाते है। आपके पास खिलाड़ी और कप्तान को सलेक्ट करने के कई विकल्प होते है, जिससे कि जीत के उर ज्यादा चान्सेस बड़ जाते है।
Disclaimer: Dream11 पर टीम बनाकर खलेना बहुत आसान है इसकी लत भी लग सकती है। इस तरह के खेल में वितीय जोखिम भी शामिल है। इसलिए हमेशा समझदारी और स्वयं के रिस्क पर ही खेलें। इस पोस्ट को उद्देश्य सही जानकारी देना है।
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।