TIO Stadium Pitch Report: टीआईओ स्टेडियम मर्रारा, डार्विन ऑस्ट्रेलिया में स्थित है। इस स्टेडियम को मर्रारा ओवल स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। अगर इसकी कैपेसिटी को बात की जाए तो इस टीआईओ स्टेडियम में लगभग 12000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते है। आज इस स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट सभी रिकॉर्ड के साथ देने वाला हूँ जिसमें सभी जरूरी रिकॉर्ड दिए गए है।
TIO Stadium Pitch Report in Hindi
टीआईओ स्टेडियम में पेसर या स्पिनर किन गेंदबाज़ों को ज्यादा मदद मिलती है सबसे पहले इसके बारे में ही जान लेते है। इस मैदान पर पेसर को स्पिनर के मुकाबले बहुत अच्छी मदद मिलती है। वहीं स्पिनर्स को यहां पर थोड़ा कम मदद मिलती है। अगर पिछले 10 मैच को देखा जाए तो पेसर को 67% और स्पिनर को 33% विकेट मिले है।
TIO Stadium Pitch Report – Batting or Bowling
टीआईओ स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसका राज होने वाला है इसका पता होना बहुत जरूरी है। टीआईओ स्टेडियम पर हमें एक बैलेंस्ड पिच देखने को मिलती है यानी कि यहां पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद मिलने वाली है। यहां पर बड़े और छोटे दोनों ही स्कोर देखने को मिलते है। इस मैदान पर अभी तक एक भी T20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है। यहां पर सिर्फ ODI और टेस्ट मैच खेले गए है।
