TVH vs CRD T10 मैच आज रात को 9:30 बजे विंडसर पार्क डोमिनिका स्टेडियम में खेला जाएगा। आज के मैच में टीम बनाने से पहले पिच रिपोर्ट और दोनों टीम की परफॉर्मेंस को अच्छे से देख लो, तभी एक अच्छी टीम बन पाएगी। इस मैच की सारी सारी डिटेल के साथ Dream11 टीम और कप्तान किस खिलाड़ी को बनाएं ये भी बताने वाला हूँ। क्योंकि एक बेस्ट टीम बनाने के लिए हमें मैच के बारे में सब कुछ पता होना चाहिए।
TVH vs CRD Performance
TVH और CRD की परफॉर्मेंस को देखा जाए तो दोनों ही टीम इस लग में अच्छा परफॉर्म कर रही है। अभी तक दोनों ही टीम ने इस लीग में 1-1 मैच खेला है और जीता भी है। TVH ने IRR के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रन बनाए और IRR सिर्फ 40 रन पर ही ऑल आउट हो गयी। वहीं CRD ने SAR के खिलाफ सिर्फ 2 ओवर में ही मैच को जीत लिया। इस मैच में SAR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए और CRD ने 2 ओवर में ही 43 रन बना दिये, इस मैच का फैसला DLS मेथड से हुआ क्योंकि मौसम खराब हो गया था।
TVH vs CRD Pitch Report in Hindi
TVH vs CRD मैच विंडसर पार्क डोमिनिका स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर संतुलित पिच देखने को मिलती है जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को ही मदद करती है। इस मैदान पर औसतन स्कोर 90 रन है यानी कि 100 के आसपास स्कोर जा सकता है। इस पिच पर पेसर और स्पिनर दोनों को ही अच्छे विकेट मिलते है। इसलिए अच्छी परफॉर्मेंस वाले गेंदबाजों को अपनी तीम में जरूर शामिल करें।
TVH vs CRD Dream11 Team Prediction
आज के मैच में टीम बनाने से पहले दोनों टीम की परफॉर्मेंस को अच्छे से देख लो जोकि मैंने ऊपर दे रखी है। उसकी मदद से और पिच रिपोर्ट से एक बेहतरीन टीम बनाई जा सकती है। लेकिन फिर भी परफॉर्मेंस को देखते हुए 22 खिलाड़ियों में से बेस्ट 11 के सलेक्ट करके एक टीम दे रहा हूँ इस टीम में कोई भी बदलाव करना हो तो टॉस के बाद फाइनल लाइनअप आने के बाद ही करें। क्योंकि इससे आपकी टीम और ज्यादा परफेक्ट बन सकती है।
TVH vs CRD Captain and Vice Captain
आज के मैच की टीम तो बना ली है अब इस टीम में ऐसे कौन से खिलाड़ी है जिन्हें कप्तान बनाया जा सकता है। उसके बाद ही एक बेस्ट टीम बनेगी जो टॉप रैंक में आ सकती है। इसलिए आज के मैच के लिए मैंने खिलाड़ियों की परफॉरमेंस को देखते हुए कुछ को को सलेक्ट किया है जिन्हें कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है। आज के इस मैच में रिशोन विलियम्स, शियान ब्रैथवेट, मलकाई जेवियर, जाहसियन अलेक्जेंडर और ब्रायन जोसेफ कप्तान एंव उपकप्तान के लिए अच्छी चॉइस है।
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
ये भी पढ़ें:
- HUR vs SIX Dream11 Prediction Today Match: जानिए आज के मैच की पिच रिपोर्ट, कैसे बनाएं टॉप रैंक की Dream11 टीम
- Dream11 पर टीम बनाने का रहस्य जान लो, 1 करोड़ जीतना होगा आसान
- University of Tasmania Stadium Pitch Report: तस्मानिया विश्वविद्यालय स्टेडियम पिच रिपोर्ट, बल्लेबाजों की उड़ेंगी धज्जियां या गेंदबाज़ों की होगी पिटाई
- Sharjah Cricket Stadium Pitch Report: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट
- Harare Sports Club Pitch Report: हरारे स्पोर्ट्स क्लब पिच रिपोर्ट, रन बरसेंगे या विकेटों की लगेगी झड़ियाँ