UAE vs AFG Dream11 Prediction: संयुक्त अरब अमीरात बनाम अफगानिस्तान मैच 2 जनवरी को शाम 7:30 बजे शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टॉप रैंक की बनानी है तो सबसे पहले दोनों टीम के बारे में जो भी जरूरी जानकारी है उसे जान लीजिए जोकि मैं यहां पर देने वाला हूँ। इसके साथ ही Dream11 टीम और कप्तान के बारे में भी बताने वाला हूँ।
UAE vs AFG Performance
संयुक्त अरब अमीरात और अफगानिस्तान की परफॉर्मेंस को देखा जाए तो दोनों ही टीम अच्छी फॉर्म में चल रही है। अभी तक दो T20 मैच खेले जा चुके है जिसमें से दोनों ही टीम ने 1-1 मैच जीता है। अब तीसरा और आखिरी T20 मैच जो भी टीम जीतेगी, ये सीरीज भी उसी टीम की होगी। दोनों ही टीम अच्छा खेल रही है। T20 मैच से पहले 2 वनडे मैच भी खेले गए थे उसमें भी दोनों ही टीम ने 1-1 मैच जीता है।
UAE vs AFG Pitch Report in Hindi
संयुक्त अरब अमीरात बनाम अफगानिस्तान मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, मैच से पहले इसकी डिटेल पिच रिपोर्ट जरूर देख लें जिससे कि पिच में बारे में काफी कुछ पता चल जाएगा। पिछले 2 T20 मैच भी इसी मैदान पर खेले गए है जिसमें 203 और 166 रन बने है। इससे पहले दो वनडे मैच भी इसी मैदान पर खेले गए थे और ये सभी मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही जीते है। इससे पता चलता है कि इस मैच में भी ज्यादा जीतने के चान्सेस उसी टीम के है जो टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट देखने के लिए नीचे दी गयी पोस्ट पर क्लिक करें।
UAE vs AFG Dream11 Team Prediction
इस मैच में खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस और पिच रिपोर्ट को देखते हुए एक टीम बनाई गई है लेकिन इसमें टॉस के बाद कुछ बदलाव जरूर करना। क्योंकि इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के जितने के चान्सेस ज्यादा है तो उसी के फेवर में टीम बनाई जा सकती है। लेकिन अगर अफगानिस्तान बाद में खेलती है तो उसके कुछ थोड़े से जीतने के ज्यादा चान्सेस है। दोनों टीम के खिलाड़ी जो भी अच्छी फॉर्म में चल रहे है उन्हें अपनी टीम में जरूर शामिल करें। इस या दो ऐसे खिलाड़ी भी शामिल किए जा सकते है जिनका सलेक्शन कम और और जो अच्छा कर सकते है।

UAE vs AFG Captain and Vice Captain Selection
संयुक्त अरब अमीरात बनाम अफगानिस्तान मैच की Dream11 टीम तो बना ली है अब कप्तान एंव उपकप्तान का भी सलेक्शन कर लेते है। इस मैच में रहमतुल्लाह गुरबाज़, आर्यन लाकड़ा, मोहम्मद नबी, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मुहम्मद जवाद-उल्लाह और फ़ज़लहक फ़ारूक़ी को कप्तान एवं उपकप्तान बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
- IN-W vs AU-W Dream11 Prediction: जानिए आज के महिला वनडे मैच का पूरा हाल, कैसी है पिच, कैसे बनाएं टीम, किसे बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान
- STA vs REN Dream11 Prediction: जानिए आज के मैच की डिटेल पिच रिपोर्ट, परफॉर्मेंस, हेड 2 हेड, Dream11 टीम, कप्तान एंव उपकप्तान
- IPL Ka Baap Kaun Hai: IPL का बाप कौन है MI, GT या फिर CSK
- आज का आईपीएल मैच: लाइव कैसे देखें, कहाँ खेला जाएगा, आईपीएल की सभी टीम
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।