यूगांडा के खिलाड़ी ने T20 वर्ल्ड कप में साथ रचा इतिहास, ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

युगांडा के 43 वर्षीय खिलाड़ी ने T20 वर्ल्ड कप की पहली जीत के साथ ही एक नया रिकॉर्ड बना दिया है और वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है। इस T20 वर्ल्ड कप में बहुत सी नई भी खेल रही है तो अभी हमें और भी कुछ नए रिकॉर्ड देखने को मिल सकते है।

6 जून को यूगांडा और पापुआ न्यू गिनी के बीच में T20 मैच खेला गया और उस मैच को जीतकर यूगांडा ने पहली जीत हासिल करी। इस मैच में यूगांडा के 43 वर्षीय गेंदबाज फ्रैंक एनएसबुगा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए एक नया इतिहास रच दिया है और T20 वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए है।

दरसल फ्रैंक एनएसबुगा ने 4 ओवर में सिर्फ 4 रन दिए जिसमें उसने 2 ओवर मेडेन भी डाले और 2 विकेट भी लिए। फ्रैंक T20 वर्ल्ड कप में ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है। इससे पहले एन्रीच नॉर्टजे ने 2024 में ही अपने 4 ओवर में श्रीलंका के खिलाफ 7 रन दिए थे। अजंता मेंडिस ने 212 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 8 रन दिए थे। 2022 में वनिन्दू हसरंगा ने भी 4 ओवर में 8 ही रन दिए थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अभी तो T20 वर्ल्ड कप की शुरुवात है और ऐसे ही बहुत से रिकॉर्ड देखने को मिल सकते है। क्योंकि इस T20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें खेल रही है और बहुत सी बई टीम है जो पहली बार वर्ल्ड कप का हिस्सा बनी है। वैसे पापुआ न्यू गिनी बनाम यूगांडा मैच में पापुआ न्यू गिनी ने सिर्फ 77 ही रन बनाए थे जिसे यूगांडा ने 3 विकेट से जीत लिया था।