VIP vs DUB Dream11 Prediction: डेजर्ट वाइपर्स बनाम दुबई कैपिटल्स मैच आज रात को 8 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में Dream11 टीम बनाने के सोच रहे हो तो पहले दोनों टीम के बारे में अच्छी तरह से जान लें। इसके साथ ही पिच रिपोर्ट को भी अच्छे से देख लें जिससे कि पिच के बारे में भी पता चल सके।
VIP vs DUB Performance
सबसे पहले डेजर्ट वाइपर्स और दुबई कैपिटल्स को परफॉरमेंस देखना जरूरी है जिससे कि पता चल सके कि कौन सी टीम ज्यादा अच्छी फॉर्म में चल रही है। अभी तक इस सीजन में VIP ने 8 मैच खेले है जिसमें से 3 मैच जीते है 5 मैच हारे है वहीं DUB ने भी 8 मैच खेले हैं जिसमें से 3 मैच जीते है 5 मैच हारे है।
VIP vs DUB Head 2 Head
अब दोनों टीम के हेड 2 हेड रिकॉर्ड भी देख लेते है इससे भी दोनों टीम के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है। दोनों टीम का 3 बार आमना सामना हुआ है जिनमें से 2 मैच VIP ने और एक मैच DUB ने जीत है। इस सीजन में भी इनके बीच में एक हेड 2 हेड मैच खेला गया है जिसे DUB ने ही जीता है।
VIP vs DUB Pitch Report in Hindi
आज का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम की पिच बैलेंस्ड है जहां पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद मिलती है। पिच रिपोर्ट से पिच के बारे में काफी कीच पता चल जाता है। इस स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट देखने के लिये नीचे दी पोस्ट पर क्लिक करें, जिसमें इस स्टेडियम के सभी रिकॉर्ड दिए गए है।
VIP vs DUB Dream11 Team Prediction
आज के मैच में कोई भी टीम जीत सकती है इसलिए दोनों टीम के ऐसे प्लेयर्स को टीम में शामिल करें जो अच्छी फॉर्म में चल रहे है और जिनमी अच्छा करना कि क्षमता हो। कुछ ऐसे प्लेयर्स को भी सलेक्ट कर सकते है जो कभी कभी अच्छा करते है। इस मैच में वनिन्दू हसरंगा और रहमनुल्ला गुरबाज शायद नहीं खेलने वाले है क्योंकि श्रीलंका और अफगानिस्तान कर बीच में आज से ही वनडे सीरीज शुरू हो रही है।

विकेट कीपर: सैम बिलिंग्स, आजम खान
बल्लेबाज: एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो
ऑल राउंडर: सिकंदर राजा, दासुन शनाका
गेंदबाज: मोहम्मद आमिर, ल्यूक वुड, ओली स्टोन, मथीशा पथिराना, स्कॉट कुग्गेलिन
VIP vs DUB Captain and Vice Captain
आज के मैच में सही टीम बनने के साथ सही खिलाड़ी को कप्तान एंव उपकप्तान बनाना भी जरूरी है जोकि इस मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट दे सके। ऐसे ही कुछ टॉप प्लेयर के नाम यहां पर दे रहा हूँ जो बहुत अच्छा कर सकते है। आज के मैच में सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, सिकंदर राजा, दासुन शनाका, मोहम्मद आमिर, ओली स्टोन और स्कॉट कुग्गेलिन को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
- Pallekele International Cricket Stadium Pitch Report: जानिए पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच का मिजाज, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा मैदान पर राज
- AUS vs WI Dream11 Prediction: जानिए आज के T20 मैच में कैसे बनाएं Dream11 टीम, किस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान
- Shere Bangla National Stadium Pitch Report: जानिए शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम पिच का मिजाज, बरसेंगे रन या उड़ेंगी धज्जियां
- Blundstone Arena Pitch Report: जानिए ब्लंडस्टोन एरिना पिच की पूरी जानकारी, बैटिंग या बॉलिंग कैसी है पिच
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
