Wankhede Stadium Pitch Report: वानखेड़े स्टेडियम मुम्बई में है और इस मैदान पर 33000 लोग एक साथ क्रिकेट मैच देख सकते है। इस मैदान पर IPL, T20, ODI और Test Cricket मैच खेले जाते है। क्या आप इस मैदान की सही पिच रिपोर्ट ढूंढ़ रहे है जो डिटेल में दी हो और सब जानकारी एक ही जगह मिल जाये तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आए है। यहाँ पर आपको सभी स्टेडियम की डिटेल पिच रिपोर्ट मिल जाएगी और लेटेस्ट अपडेट के लिए नोटिफिकेशन ऑन कर लीजिए ताकि आप क्रिकेट की हर न्यूज़ के साथ हमेशा बने रहें।
Wankhede Stadium Pitch Report in Hindi
Wankhede Stadium में तीन पिच है और जो मुख्य पिच है वो लाल चिकनी मिट्टी से बनी है। इस पिच पर अच्छे रन भी बनाये जा सकते है। इस मैदान पर बड़े और छोटे दोनों ही स्कोर देखने को मिलते है। किसी भी मैच को पहले ही परडिक्ट करना चाहते हो कि आज के मैच में क्या हो सकता है तो उस मैच की पिच रिपोर्ट को अच्छे से देख लें, सब पता चल जाएगा।
Wankhede Stadium Pitch Report – Batting or Bowling
वानखेड़े स्टेडियम की पिच Batting है या फिर Bowling, क्या आप भी यही ढूंढ़ रहे है तो आपको बता दे कि ये बैटिंग पिच है जहां पर अच्छे स्कोर बनाया जा सकता है। इस मैदान पर बड़े स्कोर भी देखने को मिलते है और कई बार कम स्कोर भी बन जाता है। क्योंकि इस स्टेडियम पर मौसम का भी असर दिखता है।
Wankhede Stadium Pitch Report – Pace or Spin

इस मैदान पर पेसर या फिर स्पिनर कौन से बॉलर अच्छे विकेट निकाल पाते है ये जानना भी काफी जरूरी है क्योंकि इससे Dream11 टीम सलेक्शन में काफी मदद मिलती है। वानखेड़े स्टेडियम पर पेसर को अच्छी मदद मिलती है और स्पिनर के मुकाबले बहुत अधिक विकेट्स निकालते है। इस मैदान पर स्पिनर को बाद में कुछ मदद मिलती है जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है।
Wankhede Stadium Pitch Report – Highest and Lowest Score
वानखेड़े स्टेडियम की पिच High Scoring है या फिर Low Scoring ये भी देख लेते है। इस पिच पर पहली इंनिग का एवरेज स्कोर 285 रन है और दूसरी इंनिग का एवरेज स्कोर 223 रन है। इस पिच पर अभी तक का उच्चतम स्कोर 438 रन है जिसे साउथ अफ्रीका ने इंडिया के खिलाफ बनाया है। वहीं अगर इस पिच पर सबसे कम स्कोर को देखा जाए तो 153 रन बना है जिसे न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया है। इससे पता चलता है कि इस मैदान पर कम स्कोर भी बन सकता है।
Wankhede Stadium Pitch Report – 1st Batting or Bowling Winning Chances

वानखेड़े स्टेडियम पर पहले बैटिंग या फिर बॉलिंग करने वाली टीम में से कौन सी टीम ज्यादा मैच जीतती है अगर ये पता चल जाये तो मैच को काफी हद तक पहले ही परडिक्ट किया जा सकता है। लेकिन इस मैदान पर कोई भी टीम चाहे पहले बॉलिंग करे या फिर बैटिंग ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। इस मैदान पर 19 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए है जिसमें से पहली इंनिग में बैटिंग करने वाली टीम ने 9 मैच और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 10 मैच जीते है।
Wankhede Stadium Stats and ODI Records
Location: Mumbai
Capacity: 33000
1s Inning Average Score: 285
2nd Inning Average Score: 223
Highest Score: 438-4
Lowest Score: 153-10
Highest Chased: 277-4
Lowest Defended: 265-9
Total Match: 19
Win 1st Batting: 9
Win 1st Bowling: 10
Wankhede Stadium Weather Report
वानखेड़े स्टेडियम पर मौसम का भी काफी असर दिखता है। गर्मियों में पिच शुष्क होने की वजह से थोड़ी सी धीमी हो सकती है जिससे कि स्पिन गेंदबाज़ों को थोड़ी मदद मिल सकती है। वहीं सर्दियों में पिच ठंड होने की वजह से तेज हो जाती है जो तेज गेंदबाजों को अच्छा स्पोर्ट करती है।
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन, लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें।