Dream11 टीम बनाकर टॉप रैंक नहीं आ रहा है तो ये करें

25 November 2023

Dream11 टीम बनाकर बहुत समय से खेल रहे है लेकिन आज तक टॉप रैंक में नही आए

तो टॉप रैंक में आने की रणनीति को अच्छे से समझ लो तभी टॉप रैंक आएगा।

इसके लिए दोनों टीम की परफॉर्मेंस को अच्छे तरीके से देखो और समझो कौन सी टीम ज्यादा मजबूत है।

फिर दोनों टीम के हेड 2 हेड रिकॉर्ड देखो और दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते है।

सबसे जरूरी पिच रिपोर्ट पता होनी चाहिए तभी टॉप रैंक वाली वाली टीम बन सकती है।

क्योंकि पिच रिपोर्ट देखने के बाद ही पता चलेगा कि पिच कैसी है बैटिंग या फिर बॉलिंग, पेसर या स्पिनर किसे ज्यादा मदद मिलती है।

उसके बाद परफॉर्मेंस और पिच रिपोर्ट को देखते हुए ही अपनी Dream11 टीम बनाएं।

लास्ट में बारी आती है कप्तान एंव उपकप्तान को सलेक्ट करने की इसी में बहुत से लोग गलती कर देते है।

एक बात हमेशा ध्यान रखें आपकी टीम में एक या दो ऐसे खिलाड़ी जरूर होने चाहिए जिनका सलेक्शन कम हो।

इसी के साथ ही कप्तान या उपकप्तान भी ऐसे खिलाड़ी को बनाया जा सकता है जिसे बहुत कम लोगों ने कप्तान बनाया हो।

लेकिन उस प्लेयर में अच्छा करने की क्षमता हो क्योंकि अगर कोई खिलाड़ी लगातार एक या दो मैच में फ्लॉप हो जाता है तो उसे कम ही कप्तान बनाते है।

अगर ये सब देखते Dream11 टीम बनाओगे तो जरूर टॉप रैंक आएगा, हमेशा अच्छी तरह से रिसर्च करके ही टीम बनाएं।