WI vs ENG Dream11 Prediction Today Match: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज चल रही है जिसके की 2 मैच खेले जा चुके है। दोनों ही टीम ने 1-1 मैच जीत कर बराबरी कर ली है। लेकिन आज का मैच जो भी टीम जीतेगी वो इस सीरीज को भी अपने नाम कर लेगी। आज वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड मैच रात को 11 बजे केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच जी सारी डिटेल यहां पर दे रहा हूँ जिससे कि बेहतरीन टीम बनाई जा सकती है।
WI vs ENG Performance
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने इस वनडे सीरीज में 1-1 मैच जीत लिए है। जिससे चलता है कि दोनों ही टीम अच्छी फॉर्म में चल रही है और आज का मैच जीतने की पूरी कोशिश करेगी। लेकिन ये वेस्टइंडीज के घरेलू मैदान है तो उनके जीतने के चान्सेस थोड़े से ज्यादा है। पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने 325 रन का स्कोर चेस किया था और 4 विकेट से इस मैच को जीत लिया था और दुसरे मैच में इंग्लैंड ने 202 रन का स्कोर सिर्फ 32.5 ओवर में ही चेस कर लिया था।
WI vs ENG Pitch Report in Hindi
मैच से पहले केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval) स्टेडियम की पिच को अच्छे से जरूर देख ले। क्योंकि पिच से मैच के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है। जैसे कि पिच पर कितना स्कोर बन सकता है,पेसर या स्पिनर किसे अधिक अधिक मदद मिलती है। पिच रिपोर्ट से ये भी पता चल जाता है को पहले बैटिंग या बॉलिंग, कौन सी टीम मैच जीतने वाली है।
केंसिंग्टन ओवल में बॉलिंग पिच देखने को मिलती है यानी कि बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन गेंदबाज़ों को अच्छी मदद मिलती हैं। इस मैदान पर एवरेज स्कोर 196 रन है, वहीं पसर और स्पिनर दोनों ही अच्छे विकेट निकालते है। इसलिए आज के मैच में दोनों ही गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल करें। इस मैदान पर 35% मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने और 58 % मैच पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने जीते है। इससे पता चलता है कि आज के मैच में भी चेस होने के ज्यादा चान्सेस है।
WI vs ENG Captain and Vice Captain
आज में मैच में अच्छी रैंक चाहिए तो अच्छी टीम के साथ बेस्ट खिलाड़ी को कप्तान एंव उपकप्तान होना भी जरूरी है। क्योंकि कप्तान के दोगुना और उपकप्तान के डेढ़ गुना पॉइंट्स मिलते है। इसिलए अच्छे से प्लयेर की परफॉर्मेंस देखकर ही कप्तान का सलेक्शन करें आज के मैच में शाई होप, शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टन और सैम कुरेन को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।
WI vs ENG Dream11 Team Prediction
आज के मैच के लिए कप्तान तो सलेक्ट कर लिए है अब 11 बेस्ट प्लेयर को भी सलेक्ट कर लेते है। क्योंकि अच्छी रैंक के लिए अच्छे प्लेयर भी होने चाहिए। आज के मैच में इन 11 को सलेक्ट किया किया है। अगर टीम में कोई भी बदलाव करना हो तो टॉस के बाद फाइनल लाइनअप के बाद ही करें।
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
ये भी पढ़ें:
- IN-W vs EN-W Dream11 Prediction Today Match: जानिए आज के मैच की पिच रिपोर्ट, ऐसे बनाएं Dream टीम, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान
- ZIM vs IRE Dream11 Prediction Today Match: आज के मैच में ऐसे बनाएं टॉप रैंक की टीम, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान
- STR vs HEA Dream11 Prediction Today Match: जानिए आज के मैच की डिटेल पिच रिपोर्ट, टीम परफॉर्मेंस, हेड 2 हेड, टॉप पिक, Dream11 टीम, कप्तान एंव उपकप्तान
- Sharjah Cricket Stadium Pitch Report: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट
- Harare Sports Club Pitch Report: हरारे स्पोर्ट्स क्लब पिच रिपोर्ट, रन बरसेंगे या विकेटों की लगेगी झड़ियाँ
- Adelaide Oval Pitch Report: जानिए एडिलेड ओवल पिच का मिजाज, बल्लेबाज या गेंदबाज किसकी उड़ेंगी धज्जियां
- Wankhede Stadium Pitch Report: जानिए वानखेड़े स्टेडियम पिच का मिजाज, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा राज़