World Cup Semifinal 2023: वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुचने वाली इंडिया पहली टीम है जिसने अभी तक वर्ल्ड कप में खेले गए सभी मैच जीते है। वहीं इंडिया के साथ और कौन सी तीन टीमें है जो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है और क्या पाकिस्तान की कोई उम्मीद है सेमीफाइनल तक पहुंचने की या फिर नहीं।
अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में सभी टीम ने 8-8 मैच खेल लिए है और 3 टीमों को वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल का टिकट मिल गया है। लेकिन चौथी टीम के लिए 3 टीमों में होगी करारी टक्कर। इंडिया, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। लेकिन 8 पॉइंट्स के साथ न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर, पाकिस्तान पांचवे नंबर पर और अफगानिस्तान छठे नंबर पर है।
अगर न्यूज़ीलैंड अपना लास्ट मैच हार जाती है तो वह वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी, वहीं अगर पाकिस्तान भी हार जाती है और अफगानिस्तान जीत जाती है तो अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। अब ये देखते है कि इन तीनों टीम के मैच किसके साथ होने वाले है।
न्यूजीलैंड के मैच श्रीलंका के साथ होने वाला है जिसमें की उनके जितने के चान्सेस ज्यादा है अगर न्यूज़ीलैंड ये मैच जीत जाती है तो अफगानिस्तान और पाकिस्तान वैसे ही बाहर हो जाएगी चाहे वो जीते या फिर हारे। लेकिन अगर न्यूजीलैंड हैएर जाती है तो बाकी दो टीमें सेमीफाइनल की रेस में आ जायेगी।
अफगानिस्तान अपना आखिरी मुकाबला 10 नवंबर को साउथ अफ्रीका के साथ खेलने वाली है। जिसमें अफगानिस्तान के जीतना लगभग नामुमकिन है क्योंकि साउथ अफ्रीका बहुत अच्छी फॉर्म में चल रही है। लेकिन क्रिकेट है कुछ भी हो सकता है। फिर भी अफगानिस्तान तभी सेमीफाइनल में पहुंचेगी अगर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों ही हार जाती है।
वहीं पाकिस्तान अपना लास्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाली है जिसमें की पाकिस्तान के जीतने के चान्सेस भी ज्यादा है। क्योंकि इंग्लैंड टीम का परफॉर्मेंस इस वर्ल्ड कप में बहुत ही खराब रहा है। लेकिन क्या पता इंग्लैंड पाकिस्तान को हराकर उन्हें भी वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखा दे।
वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में इंडिया, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया के साथ सबसे ज्यादा न्यूज़ीलैंड के चान्सेस है। क्योंकि न्यूजीलैंड अपना अंतिम मुकाबला 9 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलने वाली है और इस मैच में वो जीत सकती है।
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन, लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें।