CSK Ka Baap Kaun Hai: जानिए चेन्नई सुपर किंग्स का बाप कौन है

CSK Ka Baap Kaun Hai: सीएसके का बाप कौन है सभी को इसके बारे में जानने में बड़ी दिलचस्पी रहती है। इसे लोग अलग-अलग तरह से भी देखते है, कुछ ये जानना चाहते है कि चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक यानी बाप कौन है जिसने सीएसके की पूरी टीम बनाई है। वहीं कुछ ये जानना चाहते है कि कौन सी ऐसी टीम है जो चेन्नई सुपर किंग्स को टक्कर दे सकती है। क्योंकि जो टीम दुसरी टीम को बड़ी टक्कर दे सकती है वही उसकी बाप कहलाती है। इन सारे सवालों के जवाब आपको इसी पोस्ट में मिल जाएंगे।

CSK Ka Baap Kaun Hai – चेन्नई सुपर किंग्स का बाप (मालिक) कौन है

सबसे पहले ये जान लेते है कि चेन्नई सुपर किंग्स का असली मालिक यानी बाप कौन है। सीएसके का बाप नारायणस्वामी श्रीनिवासन है वह आईसीसी के पूर्व चैयरमैन और बीसीसीआई के प्रेसीडेंट भी रह चुके है। वही चेन्नई सुपर किंग्स के असली मालिक यानी बाप है। सीएसके की टीम मुम्बई इंडियंस के बाद दुसरी ऐसी टीम बन गयी है जिसने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है।

CSK Ka Baap Kaun Hai – MI or GT

अब ये जान लेते है कि आईपीएल की टीम में कौन सी टीम ऐसी है जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स का बाप कहा जा सकता है। दो ही ऐसी टीम है जो चेन्नई सुपर किंग्स को टक्कर दे सकती है और उन्हें ही चेन्नई सुपर किंग्स का बाप भी कहा जा सकता है। पहले तो मुम्बई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स का बाप कहा जा सकता है क्योंकि पहले 5 बार आईपीएल के खिताब मुम्बई इंडियंस ने ही जीता है उसके बाद ही सीएसके ने 5 बार आईपीएल के खिताब अपने नाम किया है। अब दोनों ही टीम के नाम 5-5 आईपीएल ट्रॉफी है लेकिन अभी भी MI को ही CSK का बाप कहा जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गुजरात टाइटंस को भी चेन्नई सुपर किंग्स का बाप कहा जा सकता है क्योंकि गुजरात टाइटंस एक नई टीम है जिसने अभी तक सिर्फ 2 ही आईपीएल सीजन खेले है जिसमें से पहले सीजन में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल का खिताब जीता है और दूसरे सीजन में चेनई सुपर किंग्स के साथ फाइनल मैच खेला है। फाइनल में बारिश की वजह से मैच कम ओवर का हो गया था जिस वजह से डीएलएस मेथड से सीएसके को कम रन का टारगेट मिल गया और वो जीत गयी। अगर ये मैच 20 ओवर तक पूरा खेला जाता तो शायद नतीजा कुछ और भी हो सकता था। इसलिए टाइटंस को भी चेन्नई सुपर किंग्स का बाप कहा जा सकता है।

अब बहुत से लोगों के मन मे ये भी सवाल आ रहा होगा कि क्या इन दो टीम के अलावा आईपीएल की किसी दूसरी टीम को भी सीएसके का बाप कहा जा सकता है। इसका जवाब भी जान लो MI और GT के अलावा किसी भी टीम को CSK का बाप नहीं कहा जा सकता है। क्योंकि सीएसके एक मजबूत टीम है और अभी तक उसकी टक्कर में इन दो टीम के अलावा कोई भी नहीं है।

क्रिकेट न्यूज़पिच रिपोर्टपरडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।

ये भी पढ़ें: