ZM-W vs IR-W Dream11 Prediction: जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड मैच 18 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। दोनों टीम के बीच मे 4 मैच की वनडे सीरीज शुरू हो रही है। इस सीरीज में क्या आप भी Dream11 टीम बनाना चाहते है तो सबसे पहले दोनों टीम के बारे में सारी जानकारी पता होना जरूरी है। इसके साथ ही पिच के बारे में भी सब पता होना चाहिए और ये सब कुछ आपको इसी पोस्ट में मिलने वाला है।
ZM-W vs IR-W Performance
किसी भी मैच में बेहतरीन Dream11 टीम बनाने के लिए उनकी परफॉर्मेंस के बारे में पता होना चाहिए जिससे कि पता चल सके कि उनका वनडे मैच में कैसा परफॉर्मेंस रहा है। पिछले 5 मैच को देखा जाए तो ZM-W ने सिर्फ एक मैच जीता है और IR-W ने 2 मैच जीते है। इससे पता चलता है कि दोनों ही टीम की वनडे में परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रही है। एक अच्छी टीम बनाने के लिए इनके हेड 2 हेड स्टैट्स भी देख लेते है। इनके बीच में 4 हेड 2 हेड मैच खेले गए है जिसमें से 3 मैच IR-W ने और सिर्फ एक मैच ZM-W ने जीता है। इससे पता चलता है कि आयरलैंड की महिला टीम जिम्बाब्वे की महिला टीम में समाने काफी अच्छा खेलती है।
ZM-W vs IR-W Pitch Report in Hindi
हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच रिपोर्ट को देखा जाए तो यहां की पिच संतुलित है जोकि बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही अच्छी मदद मिलती है। मैच से पहले पिच रिपोर्ट को अच्छे से देख लेना चाहिए क्योंकि इससे मैच के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है जिससे कि टीम बनाने में बहुत आसानी होती है। इस पिच पर पेसर या स्पिनर किसे अच्छी मदद मिलती है, कितना स्कोर बनाया जा सकता है एवरेज स्कोर कितना बन सकता है। ये सब जानने के लिए नीच दी गयी पोस्ट पर क्लिक करें। हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम की पिच रिपोर्ट को इसमें डिटेल में बताया है और सारे रिकॉर्ड भी डिटेल में दिए है।
ZM-W vs IR-W Dream11 Team Prediction
ZM-W vs IR-W मैच की पिच रिपोर्ट और दोनों टीम की परफॉर्मेंस तो हमने देख ली है अब एक बेहतरीन टीम बनानी है। ऐसे प्लेयर को अपनी टीम में शामिल करना है जोकि इस मैच में बहुत ही ज्यादा अच्छा परफॉर्म कर सके। इसके लिए दोनों टीम के प्लेयर की परफॉर्मेंस और पिच रिपोर्ट को देखते हुए एक Dream11 टीम बना रहा हूँ। इसमें सभी ऐसे प्लेयर को शामिल किया है जिनमें अच्छा करने की क्षमता है। टॉस के बाद इस टीम में कुछ ऐसे प्लेयर को शामिल कर लेना जिनका सलेक्शन कम हो और जो अच्छा कर सकते है क्योंकि ऐसे ही प्लेयर टॉप रैंक तक पहुंचाते हैं।

ZM-W vs IR-W Captain and Vice Captain
इस मैच के लिए Dream11 टीम तो बना ली है अब कप्तान एंव उपकप्तान का सलेक्शन करना है। ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाना है जोकि इस मैच में बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस कर सके। इसके लिए दोनों टीम के ऐसे प्लेयर को सलेक्ट करें जिनमें सबसे अच्छा करने की क्षमता हो। यहां पर कुछ बेस्ट परफॉर्मेंस वाले प्लेयर के नाम दे रहा हूँ जोकि इस मैच में भी शानदार परफॉर्मेंस कर सकते है। ZM-W vs IR-W मैच में गैबी लुईस, अर्लीन केली, लोरेन त्सुमा, कैरा मरे, एवा कैनिंग, लॉरा डेलानी को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
- ND vs CTB Dream11 Prediction: आज के T20 मैच में ऐसे बनाएं टीम, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान एंव उपकप्तान
- Seddon Park Pitch Report: जानिए सेडॉन पार्क स्टेडियम की पिच कैसी है, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा जलवा
- Today Match Pitch Report: आज के मैच की पिच रिपोर्ट
- सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन पिच रिपोर्ट, बनेंगे अच्छे रन या उड़ेंगी विकेट: SuperSport Park Centurion Pitch Report in Hindi
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
