WIC vs EDC Dream11 Prediction: वेस्टइंडीज चैंपियंस बनाम इंग्लैंड चैंपियंस मैच 9 जुलाई को शाम 5 बजे काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा। अगर इस मैच में Dream11 टीम बनाने की सोच रहे हो तो इनकी परफॉरमेंस, हेड 2 हेड और पिच रिपोर्ट को देख लीजिए जो इस पोस्ट में दी गयी गयी है। इसके साथ ही एक परडिक्टेड Dream11 टीम और कप्तान किस खिलाड़ी कल बनाएं ये भी बताने वाला हूँ।
परफॉरमेंस
अगर दोनों एं की परफॉरमेंस को देखा जाए तो इस सीजन में वेस्टइंडीज चैंपियंस ने 3 मैच खेले है जिसमें से 1 मैच जीता है और 2 मैच हारे है। वहीं इंग्लैंड चैंपियंस ने 4 मैच खेले है जिसमें से 1 मैच जीता है और 3 मैच हारे है। इससे पता चलता है कि दोनों ही टीम अभी तक कुछ खास नहीं कर पाई है।
पिच रिपोर्ट
वेस्टइंडीज चैंपियंस बनाम इंग्लैंड चैंपियंस मैच काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैदान पर बैटिंग पिच देखने को मिलती है यानी कि बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है और एक अच्छा स्कोर बनाया जा सकता है। अगर गेंदबाज़ी की बात की जाए तो पेसर को स्पिनर से अधिक मदद मिलती है और वो अच्छे विकेट भी निकालते है। लेकिन अगर टीम में कोई अच्छा स्पिनर है तो उसे अपनी टीम में जरूर शामिल करें।
ड्रीम11 टीम

कप्तान एंव उपकप्तान
इस मैच में ड्वेन स्मिथ, क्रिस गेल, एश्ले नर्स, रायड एमृत, फिल मस्टर्ड, इयान बेल्ल और ओवैस शाह को कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है। अगर इस मैच में रवि बोपारा और फिडेल एडवर्ड्स खेलते ब तो उसे अपनी टीम में जरूर रखे और कप्तान एंव उपकप्तान के लिए भी अच्छी चॉइस है।
क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस चैनल से जुड़ें।
ये भी पढ़ें:
- Church Street Park Pitch Report: जानिए चर्च स्ट्रीट पार्क मैदान पर किसका होगा राज, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन करेगा कमाल
- Harare Sports Club Pitch Report: जानिए हरारे स्पोर्ट्स क्लब पिच का मिजाज, बल्लेबाजों का चलेगा बल्ला या गेंदबाज करेंगे हल्ला
- Salem Cricket Foundation Stadium Pitch Report: सलेम क्रिकेट फाउंडेशन स्टेडियम पिच रिपोर्ट
- Grand Prairie Stadium Pitch Report: जानिए ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम की पिच का हाल, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन ढायेगा कहर
